लखनऊ : भ्रष्टाचार के आरोप में प्रमोद कुमार पूर्व अधिशासी अभियन्ता प्रांतीय खंड बदायूं को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किए जाने का निर्णय लिया गया है. बदायूं में बनाई गई एक सड़क में 6 करोड़ से अधिक रुपए की ओवर बजटिंग होने पर अधिशासी अभियंता को सस्पेंड करने के अतिरिक्त 9 अन्य अभियंताओं के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की गई है. लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा है कि जहां भी वित्तीय मामलों में गड़बड़ी पाई जाएगी ऐसा ही एक्शन लिया जाएगा.
Public Work Department : सड़क निर्माण में 6 करोड़ से अधिक की ओवर बजटिंग पर अधिशासी अभियंता निलंबित, नौ अन्य पर कार्रवाई
लोक निर्माण विभाग (Public Work Department ) के प्रांतीय खंड बदायूं के तत्कालीन अधिशासी अभियंता पर बड़ी कार्रवाई की गई है. तत्कालीन अधिशासी अभियंता प्रमोद कुमार को निलंबित कर दिया गया है. इसके साथ ही 9 अन्य अभियंताओं के खिलाफ कार्रवाई की गई है.
लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने बताया कि 'भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत दागी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के खिलाफ़ कार्रवाई जारी रहेगी. विभाग में किसी भी स्तर पर सरकारी धन की बर्बादी नहीं होने दी जाएगी, जो भी सम्मिलित पाया जायेगा उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी.' जितिन प्रसाद ने बताया कि 'जनपद बदायूं में बदायूं-मेरठ मार्ग व एमएफ रोड पर उच्च दरों पर अतिरिक्त मद से कार्य कराने की शिकायत प्राप्त होने पर जांच कराई गई थी. 6 करोड़ 6 लाख 63 हजार रुपये का ओवर बजट पाया गया. जिसके लिए उत्तरदायी पाये गये प्रमोद कुमार, तत्कालीन अधिशासी अभियन्ता, प्रान्तीय खण्ड, लोक निर्माण विभाग, बदायूं, कमरूल हसन खान, तत्कालीन सहायक अभियन्ता, प्रान्तीय खंड, लोक निर्माण विभाग, बदायूं, मनिन्दर सिंह, तत्कालीन सहायक अभियन्ता, प्रान्तीय खंड, लोक निर्माण विभाग, बदायूं, हितेन्द्र सिंह यादव, सहायक अभियन्ता, प्रांतीय खंड, लोक निर्माण विभाग, बदायूं तथा इसी प्रकरण में 09 अवर अभियंताओं के विरुद्ध अनुशासनिक कार्यवाही की गई. प्रमोद कुमार तत्कालीन अधिशासी अभियंता, प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग, बदायूं को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किये जाने का निर्णय लिया गया है.
यह भी पढ़ें : Ayurvedic scam में तात्कालिक निदेशक एसएन सिंह के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल