उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Lucknow News : जलनिगम के अधिशासी अभियंता निलंबित, एडीएम नमामि गंगे को प्रतिकूल प्रविष्टि

राजधानी में मंगलवार को योजना में लापरवाही करना अफसरों को भारी पड़ गया. (Lucknow News) योजनाओं का निरीक्षण करने पहुंचे प्रमुख सचिव नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 14, 2023, 6:07 PM IST

लखनऊ :हर घर जल योजना में लापरवाही जिले के अफसरों और एजेंसियों को भारी पड़ गई. योजनाओं का निरीक्षण करने पहुंचे प्रमुख सचिव नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग अनुराग श्रीवास्तव ने मंगलवार को बड़ी करवाई की. योजना में लापरवाही से नाराज प्रमुख सचिव ने जल निगम के अधिशासी अभियंता संदीप सिंह को निलंबित करने के निर्देश दिए. उन्होंने एडीएम नमामि गंगे अमरेन्द्र वर्मा को प्रतिकूल प्रविष्टि दिए जाने के भी निर्देश दिये हैं. जागरूकता अभियान में लापरवाही और निरीक्षण के दौरान मौके पर गायब मिले कर्मचारियों को हटा दिया गया है. निरीक्षण के दौरान गांव में पानी की जांच के सवाल पर भी अफसर बगले झांकते नजर आए. ऐसा माना जा रहा है कि मिर्जापुर में हर घर जल योजना के औचक निरीक्षण में मिली ख़ामियों की गाज चीफ़ इंजीनियर और अधीक्षण अभियंता पर भी गिर सकती है. गांव में घरों के अंदर तक पाइप लाइन नहीं पहुंचाए जाने से प्रमुख सचिव नाराज़ हुए.

मंगलवार को योजनाओं का निरीक्षण करने पहुंचे प्रमुख सचिव ने अहुगी कला ग्राम समूह पेयजल योजना से निरीक्षण की शुरुआत की. उन्होंने निरीक्षण के दौरान खुद प्रधान और ग्रामीणों से बात कर ज़मीनी हक़ीक़त जानी. मौके पर उनको एजेंसियों के कार्यकर्ता नहीं मिले. गांवों में जल जागरूकता अभियान में भी लापरवाही मिली. इससे नाराज प्रमुख सचिव ने एजेंसियों के कर्मचारियों की बर्खास्तगी के निर्देश दिये. उन्होंने धौहा ग्राम समूह पेयजल योजना का डब्लूटीपी देखा. यहां उन्‍होंने गांव का भी निरीक्षण किया. ग्राम प्रधान और ग्रामीणों से बातचीत भी की. उन्होंने अधिकारियों से प्रत्येक योजना पर लैब को व्यवस्थित तरीक़े से संचालित करने के भी निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि 'प्रत्येक प्रोजेक्ट की साइट पर एक मैप लगाया जाए, जिसमें कैसे गांव-गांव तक पानी की सप्लाई दी जा रही है, जिसमें कितने डब्लूटीपी, ओएचटी, टयूबवेल, पेजयल वितरण में लगे संसाधनों का पूरा ब्योरा हो, ताकि जनसामान्य भी आसानी से योजना की पूरी जानकारी ले सकें.'

इससे पहले योजनाओं की समीक्षा में प्रमुख सचिव ने अधिकारियों से मिर्जापुर की 9 ग्राम समूह पेयजल योजनाओं की बारी-बारी रिपोर्ट ली. प्रगति जानने के साथ उन्होंने बचे नल कनेक्शन दिये जाने के लक्ष्य भी निर्धारित किये. उन्होंने अब तक नल कनेक्शनों पर संतोष जताया, लेकिन अफसरों को योजना के लेट होने पर कार्रवाई के लिए तैयार रहने की चेतावनी भी दी. उन्होंने अधिकारियों को जिम्मेदारी और पूरी ईमानदारी के साथ योजनाओं को पूरा करने के निर्देश दिये.

यह भी पढ़ें : Deputy CM Brajesh Pathak ने कहा, सीजनल इन्फ्लूएंजा से घबराएं नहीं, सतर्क रहें

ABOUT THE AUTHOR

...view details