लखनऊः यूपी पावर कारपोरेशन इन दिनों जहां बिजली की निर्बाध आपूर्ति के लिए प्रयासरत है तो वहीं जीरो टॉलरेंस के चलते भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई कर रहा है. पिछले दिनों नोएडा में तैनात रहे अधिशासी अभियंता संजय शर्मा और कैसियर महेश कुमार के खिलाफ 54 लाख रुपये की अवैध वसूली की शिकायत हुई. वहीं इस मामले पर पावर कारपोरेशन के चेयरमैन एम देवराज ने जांच के आदेश दिए.
वसूली के आरोप में पावर कारपोरेशन के अधिशासी अभियंता और कैसियर हुए बर्खास्त - पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम
उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के स्पष्ट निर्देश है कि पावर कारपोरेशन में भ्रष्टाचारी अधिकारी बक्से नहीं जाएंगे. पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम में कार्यरत अधिशासी अभियंता संजय शर्मा और नोएडा के एक विद्युत उप केंद्र पर तैनात महेश कुमार पर लगे आरोप सही पाए गए हैं. दोनों को बर्खास्त कर दिया गया है.
आरोप सही पाए जाने के बाद अध्यक्ष एम देवराज ने दोनों की बर्खास्तगी का आदेश जारी कर दिया है. बता दे अधिशासी अभियंता संजय कुमार मौजूदा समय में पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम में कार्यरत थे जबकि महेश कुमार नोएडा के एक उप केंद्र पर तैनात थे.
उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के स्पष्ट निर्देश है कि पावर कारपोरेशन में भ्रष्टाचारी अधिकारी बक्से नहीं जाएंगे. वह जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रहे हैं. पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम में कार्यरत अधिशासी अभियंता संजय शर्मा और नोएडा के एक विद्युत उप केंद्र पर तैनात महेश कुमार के ऊपर 54 लाख रुपये की अवैध वसूली की शिकायत पाई गई. इस मामले में जांच के बाद दोनों पर आरोप सही पाए गए. चेयरमैन एम देवराज ने दोषियों पर कार्रवाई करने मैं देर नहीं किए दोनों की बर्खास्तगी के आदेश जारी कर दिए गए हैं.
पढ़ें-मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक, बाढ़ से निपटने के लिए तैयार रहने के दिए निर्देश
कैसे दिया था घपले को अंजाम
अधिशासी अभियंता संजय शर्मा 12 जून 2019 से लेकर 5 मार्च 2020 तक इसी पद पर वे नोएडा में तैनात रहे थे. वही कैसियर महेश कुमार भी उसी वितरण खंड में तैनात थे. 5 अक्टूबर 2019 को वितरण खंड के कि बैंक ऑफ बड़ौदा के खाते में ₹ 54 लाख जमा कराने की बात सामने आई लेकिन नहीं इसकी प्रविष्टि कैश बुक में दर्ज की गई और ना ही धनराशि की कोई रसीद जारी की गई. इस मामले पर दोनों के खिलाफ जांच शुरू हो गई. इसकी जांच मुख्य अभियंता पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम कर रहे थे.