लखनऊ : कोविड 19 वैक्सिनेशन के सम्बंध में सोमवार को जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने सिविल हॉस्पिटल स्थित वैक्सिनेशन सेंटर का औचक निरीक्षण किया. जिलाधिकारी ने वैक्सिनेशन के लिए की गई व्यवस्था का जायज़ा लिया. उन्होंने बताया कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों को मिला कर कुल 100 वैक्सिनेशन सेंटर बनाए गए हैं, जिसमें सबसे बड़ा वैक्सिनेशन सेंटर सिविल हॉस्पिटल में स्थित है. सिविल अस्पताल में वैक्सिनेशन के लिए 5 बूथ बनाए गए हैं. इनमें से 2 बूथ 45 वर्ष से अधिक आयु वाले और 2 बूथ 18 वर्ष से 44 वर्ष तक की आयु वाले व्यक्तियों के लिए है, जबकि एक बूथ महिलाओं के लिए है.
बनाया गया एक्सक्लूसिव महिला बूथ
सिविल अस्पताल में वैक्सिनेशन के लिए बनाये गये पांच बूथों में से एक एक्सक्लूसिव महिला बूथ है. यहां पर 18-44 वर्ष की महिलाओं का वैक्सिनेशन होता है. बूथ पर सभी स्टाफ महिलाएं हैं. रजिस्ट्रेशन, वैक्सिनेशन कर्मी और डॉक्टर्स सभी महिलाएं हैं. मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सिविल हॉस्पिटल ने जिलाधिकारी को बताया कि सोमवार को लगभग 800 लोगों का वैक्सिनेशन किया गया. जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि वैक्सिनेशन अभियान को युद्धस्तर पर चलाया जाए और शत-प्रतिशत कोविड प्रोटोकॉल और सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराना सुनिश्चित कराया जाए. निरीक्षण के दौरान वैक्सिनेशन सुचारू रूप से होता पाया गया.
स्लॉट बुक करके कराएं वैक्सिनेशन