उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: छठ महापर्व को जीती हैं लोक गायिका संजू सिंह - lucknow news

सूर्योपासना का महापर्व छठ आज संपन्न हो गया. गोमती के घाटों पर भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के लिए जनसैलाब उमड़ा था. चारों तरफ व्रतियों का हुजूम ही दिखाई दे रहा था. इस मौके पर ईटीवी भारत ने बात की लोक गायिका संजू सिंह से.

लोक गायिका संजू सिंह.

By

Published : Nov 3, 2019, 12:41 PM IST

लखनऊः पूर्वांचल का महापर्व छठ अब किसी भी परिचय का मोहताज नहीं रह गया है. देश-विदेश में इस पर्व की धूम मची है. गोमती नदी के घाटों पर सुबह सूर्योदय के समय से ही जनसैलाब उमड़ा रहा. ईटीवी भारत ने प्रसिद्ध लोक गायिका संजू सिंह से की विशेष बातचीत.

ईटीवी भारत से खास बात- चीत.

बिहार से जुड़ी संजू सिंह

मुख्य रूप से लोक गायिका संजू सिंह बिहार से संबंध रखती हैं, लेकिन कुछ सालों से वह राजधानी लखनऊ में ही रह रही हैं. उन्होंने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि छठ पर्व को वह बहुत एन्जॉय करती हैं. उन्होंने बचपन से इस पर्व को देखा है. यह पर्व उनके रोम-रोम में बसा है. संजू सिंह ने यह भी बताया कि वह इस पर्व को जीती है. इसके बिना उनके जीवन में कुछ भी नहीं है.

गाने को लेकर बेहद उत्साह

लोक गीत को लेकर संजू सिंह काफी उत्साह में रहती हैं। छठ पर्व के मौके पर गोमती नदी के घाट पर उन्होंने ईटीवी भारत को एक लोक गीत भी सुनाया, जिसको सुनकर सभी लोग मंत्रमुग्ध हो गए. संजू सिंह ने बात करते हुए हुए कहा कि वह छठ महापर्व का व्रत तो नहीं रखती हैं, लेकिन लोगों के उत्साह को देखते हुए वह हर साल सुबह-सुबह ही घाट पर पहुंच जाती हैं. छठ पर्व को लेकर लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिलता है.

पढे़ं- उगते सूर्य को अर्घ्य देने काशी के घाटों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

ABOUT THE AUTHOR

...view details