अयोध्या :सुप्रीम कोर्ट ने विवादित जमीन को रामजन्मभूमि न्यास को देने का ऐतिहासिक फैसला दिया है. इस पर इकबाल अंसारी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला हम सबको मंजूर है. अब हम कुछ नहीं करने वाले हैं क्योंकि अब सुप्रीम कोर्ट से बड़ा कोई नहीं है. हमने आखरी दम तक लड़ाई लड़ी लेकिन सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया है, वह हम सबको मान्य है.
Exclusive : इकबाल अंसारी बोले, बहुत लड़ाई लड़ ली अब जो फैसला आया वह मंजूर - बाबरी मस्जिद के मुख्य पक्षकार इकबाल अंसारी
सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला आने के बाद बाबरी मस्जिद के मुख्य पक्षकार इकबाल अंसारी ने ईटीवी भारत के साथ बातचीत की. उन्होंने कहा कि फैसले का दिल से स्वागत करते हैं. सुप्रीम कोर्ट का फैसला हम सभी को मान्य.
इकबाल अंसारी
हमने सब कुछ सरकार के ऊपर छोड़ दिया है, सरकार जो करेगी वह ठीक करेगी. हम अब कोई पुनर्विचार याचिका दाखिल नहीं करने जा रहे हैं. कोर्ट का फैसला आ चुका है, अब सब चीजें सामने हैं यह हम सबको मान्य है.
Last Updated : Nov 9, 2019, 12:54 PM IST