लखनऊ :लखीमपुर की घटना पर पूर्व मुख्यमंत्री व सपाध्यक्ष अखिलेश यादव ने ईटीवी भारत से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा, कि बीजेपी के ग्रह राज्य मंत्री के बेटे ने किसानों को कुचल कर मार दिया. उन्होंने कहा, कि इतनी तानाशाही हिटलर के शासन काल में भी नहीं थी.
पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने ईटीवी भारत से कहा सपा की मांग है, कि मृतक किसानों के परिवारों को 2 करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जाए. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान पूर्व सीएम व सपाध्यक्ष ने पुलिस प्रशासन पर भी गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा, कि हो सकता है कि किसानों की क्षवि खराब करने के लिए पुलिस ने ही गाड़ियों को जलाया हो. उन्होंने कहा, कि इस घटना में शामिल दोषियों को तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए.
बता दें, कि सपाध्यक्ष अखिलेश यादव को पुलिस ने सैंकड़ों सपा कार्यकर्ताओं के साथ हिरासत में लेकर ईको गार्डन में रखा है. हिरासत में लेने के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा, कि पुलिस उन्हें ईको गार्डन छोड़कर खुद वहां से चली गई.
ये है मामला
यूपी के लखीमपुर खीरी में रविवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का विरोध करने आए किसानों पर भाजपा कार्यकर्ताओं की गाड़ी चढ़ने से कई किसान घायल हो गए. इसके बाद जमकर बवाल हुआ. उग्र किसानों ने भी भाजपा कार्यकर्ताओं की गाड़ियों में आग लगा दी. एडिशनल एसपी अरुण कुमार सिंह ने 8 लोगों की मौत की पुष्टी की है. लखीमपुर खीरी (lakhimpur kheri violence) में हुई हिंसा के बाद सियासी हलचल तेज हो चुकी है. जगह-जगह पर प्रदर्शन भी हो रहे हैं. वहीं योगी सरकार ने मृतकों और घायलों को आर्थिक मदद करने की घोषणा की है.
लखीमपुर खीरी में किसानों और सरकार के बीच समझौता हुआ. इसमें सरकार सभी मृतक किसानों को 45-45 लाख रुपये देगी. वहीं घायलों को 10-10 लाख रुपये मिलेंगे. मामले की न्यायिक जांच होगी. इसके अलावा परिवार के 1 सदस्य को सरकारी नौकरी मिलेगी. एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार किसान नेताओं और किसान परिवारों के साथ बातचीत में शामिल थे.
उन्होंने ट्वीट कर बताया कि लखीमपुर खीरी में मारे गए 4 किसानों के परिवारों को सरकार 45 लाख रुपये और एक सरकारी नौकरी देगी. घायलों को 10 लाख रुपये दिए जाएंगे. किसानों की शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज मामले की जांच करेंगे.