लखनऊ: वरिष्ठ आईएएस अधिकारी मुकेश कुमार मेश्राम को लखनऊ मंडल के कमिश्नर के तौर पर पदभार ग्रहण किए हुए एक माह हो गया है. ईटीवी भारत ने विभिन्न पहलुओं पर कमिश्नर मुकेश कुमार मेश्राम से चर्चा की और कमिश्नर की योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की. इस दौरान चर्चा की गई कि आखिर आने वाले दिनों में लखनऊ और लखनऊ मंडल में आने वाले अन्य जिलों को कैसे बेहतर किया जाएगा. बातचीत के दौरान मुकेश कुमार मेश्राम से ईटीवी भारत के संवाददाता ने उनकी प्राथमिकताओं और स्वास्थ्य, शिक्षा, ट्रैफिक व्यवस्था, अपराध जैसे मुद्दों पर भी चर्चा की.
स्वच्छ और सुंदर बनाकर लखनऊ की बढ़ाएंगे ख्याति: कमिश्नर मुकेश कुमार मेश्राम
राजधानी लखनऊ मंडल के कमिश्नर मुकेश कुमार मेश्राम को पदभार ग्रहण किए एक माह हो चुका है. इस मौके पर ईटीवी भारत के संवाददाता ने उनसे विशेष बातचीत की. कमिश्नर मुकेश कुमार मेश्राम ने मंड़ल के विकास के लिए अपनी कार्ययोजनाओं शिक्षा, स्वास्थ्य, अपराध और ट्रैफिक व्यवस्था जैसे कई विषयों के बारे में विस्तार से बताया.
ईटीवी भारत से बातचीत में कमिश्नर मुकेश कुमार मेश्राम ने बताया कि उनकी प्राथमिकता है कि लखनऊ को स्वच्छ-सुंदर, सुविधा युक्त बनाकर आम जनता को जहां बेहतर सुविधा दी जाएं तो वहीं दूसरी ओर लखनऊ की ख्याति पूरे विश्व में और बेहतर की जाए, जिससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिल सके.
केजीएमयू, पीजीआई, कैंसर इंस्टिट्यूट में बढ़ाई जाएंगी वेंटिलेटर की संख्या
मुकेश कुमार मेश्राम ने बताया कि चिकित्सा सुविधाओं के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. वेंटिलेटर की समस्या सामान्यतया रहती है, क्योंकि लंबी वेटिंग लिस्ट होने के चलते कई बार लोगों को वेंटीलेटर मिलने में देरी होती है. इस समस्या से निपटने के लिए केजीएमयू, पीजीआई, कैंसर इंस्टिट्यूट में वेंटिलेटर की संख्या बढ़ाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. केजीएमयू में पहले ही बड़ी संख्या में वेंटिलेटर खरीदने के लिए प्लान तैयार किया जा चुका है. वही कैंसर इंस्टिट्यूट भी जल्द ही सक्रिय हो जाएगा, जिससे
काफी हद तक लोगों को राहत मिलेगी.
अभियान चलाकर सरकारी विद्यालयों में बच्चों को पढ़ाने के लिए किया जाएगा प्रेरित
शिक्षा व्यवस्था को बेहतर करने के लिए मुकेश कुमार मेश्राम ने बताया कि शहरी क्षेत्रों में हम सरकारी विद्यालयों की स्थिति बेहतर करने के लिए आम जनता के सहयोग से एक अभियान चलाएंगे, जिससे लोगों को सरकारी विद्यालयों में अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए प्रेरित किया जाएगा. विद्यालयों में बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर और क्वालिटी एजुकेशन उपलब्ध कराने के लिए भी कदम उठाए जा रहे हैं. इन प्रयासों का फायदा आने वाले दिनों में दिखाई देगा. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा व्यवस्था बेहतर करने के लिए स्कूलों की मॉनिटरिंग के लिए प्रयास किए जा रहे हैं, जिससे स्कूलों में शिक्षकों की उपलब्धता सहित अन्य सुविधाओं उपलब्ध कराकर उनकी मॉनिटरिंग भी की जाएगी.
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत शहर को किया जा रहा सीसीटीवी कैमरों से लैस
लखनऊ की ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर हुई बातचीत में कमिश्नर मुकेश कुमार मेश्राम ने बताया कि लखनऊ की ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर खूब प्रयास हो रहे हैं. स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत जहां पूरे शहर को सीसीटीवी कैमरों से लैस किया जाएगा तो वहीं एक मॉनिटरिंग सेल का निर्माण किया जा रहा है. इस सेल की मदद से पूरे लखनऊ के ट्रैफिक पर नजर रखी जाएगी. इस सेल के निर्माण हो जाने के बाद अगर कहीं पर ट्रैफिक जाम की समस्या होगी तो सीधे कंट्रोल रूम पर हमें सूचना मिल जाएगी, जिसके बाद हम उस स्थान पर ट्रैफिक कर्मियों को भेजकर ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात दिलाने में सक्षम होंगे. सड़कों पर अतिक्रमण, फुटपाथ पर अतिक्रमण जैसी समस्याओं को हल करने के लिए भी अभियान चलाए जा रहे हैं.
कमिश्नर मुकेश कुमार मेश्राम का कहना है कि अपराधों पर लगाम लगाने के लिए राजस्व और पुलिस विभाग की टीम बनाकर कार्रवाई की जाएगी. पहले ही समाधान दिवस के तौर पर पुलिस विभाग और राजस्व विभाग के अधिकारी संयुक्त रूप से वादों का निस्तारण करते हैं. इसी में एक कदम आगे बढ़ाते हुए अब वाद के निस्तारण के समय लिखा पढ़ी की जाएगी, जिसमें गवाहों को भी शामिल किया जाएगा. ऐसे में समझौते का एक मजबूत दस्तावेज उपलब्ध रहेगा, लेकिन इस समझौते को भी लोग नहीं मानेंगे तो फिर वह आगे राजस्व की कोर्ट में जा सकते हैं. इस प्रयास से अपराधों पर काफी हद तक लगाम लगेगी.