उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उत्तर प्रदेश को परिवारवाद और जातिवाद से मुक्त करेंगे : दिनेश शर्मा

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) भले ही 2022 में हो लेकिन सियासत की बिसात पर मोहरे सजने शुरू हो गये हैं. सरकार और विपक्ष दोनों ही अपनी-अपनी तैयारी में जुट गये हैं. राज्य के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा (Deputy CM Dinesh Sharma) के साथ ईटीवी भारत ने खास बातचीत की. डिप्टी सीएम ने इस दौरान विपक्ष पर जमकर हमला बोला.

डिप्टी सीएम के साथ खास बातचीत
डिप्टी सीएम के साथ खास बातचीत

By

Published : Aug 12, 2021, 6:33 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) को देखते हुए भाजपा (Bharatiya Janata Party) ने अपनी ताकत झोंक दी है. ईटीवी भारत ने उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा (Deputy CM Dinesh Sharma) के साथ खास बातचीत की. दिनेश शर्मा का कहना है कि भाजपा केवल चुनाव के लिए ही काम नहीं करती है. एक राजनीतिक दल होने के साथ-साथ पार्टी के अंदर समाजसेवा का भाव भी छिपा हुआ है. पार्टी के कार्यों में समाज का हित सर्वोपरि होता है. उन्होंने कहा कि विकास भारतीय जनता पार्टी का प्रमुख मुद्दा है. पार्टी राज्य को जातिवाद, क्षेत्रवाद, परिवारवाद, अलगाववाद आदि से मुक्त करना चाहती है. पार्टी चाहती है कि उत्तर प्रदेश में विकासवाद चले. राज्य को जाति और संप्रदायवाद के जहर से मुक्त करना चाहते हैं. शिक्षा और स्वास्थ्य में सुधार करना सरकार की प्राथमिकता है.

उपमुख्यमंत्री ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि विकास भाजपा का इतना बड़ा मुद्दा है कि विपक्ष के पास बोलने के लिए शब्द नहीं है. उन्होंने बिना नाम लिए अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि एक-आधा एक्सप्रेस वे बनाया था. आज पांच एक्सप्रेस वे बनने के अंतिम पड़ाव पर है. तीन-तीन चार-चार शहरों में मेट्रो संचालित हो चुकी है. हर घर नल की व्यवस्था हो गयी. नकल विहीन परीक्षा करवायी गयी. ढाई सौ के आसपास विद्यालय, करीब 55 महाविद्यालय बनकर तैयार हो चुके हैं. आज उत्तर प्रदेश में करीब 10 विश्वविद्यालय शुरू होने के कगार पर हैं. राज्य में 1 करोड़, 61 लाख लोगों को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रुप में रोजगार मिल चुका है. सरकारी घोषित नियुक्तियां साढ़े चार लाख से ऊपर पहुंच चुकी हैं.

डिप्टी सीएम के साथ खास बातचीत

अयोध्या का जिक्र करते हुए दिनेश शर्मा ने कहा कि आपको तस्वीर अब बदली हुई नजर आएगी. अब रामनगरी इंटरनेशनल सिटी के रुप में विकसित हो रही है. प्रयागराज, काशी और मथुरा में हुए विकास की वजह से उसे पहचान नहीं पाएंगे. लखनऊ में चारों तरफ निर्माण कार्य जारी है. बलिया, गोरखपुर का लिंक रोड बन रहा है. तमाम एक्सप्रेस वे बन रहे हैं.

इसे भी पढ़ें - योगी, केशव और दिनेश शर्मा के चुनाव लड़ने से भाजपा को नफा या नुकसान ?

योगी सरकार का जिक्र करते हुए उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि जब राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी तब केवल चार मेडिकल कॉलेज राज्य में थे. योगी सरकार के दौरान 30 मेडिकल कॉलेजों की स्थापना की गयी.

विपक्ष आरोप लगाता रहा है कि उसकी सरकार के दौरान रखी नींव के ही काम को योगी सरकार आगे बढ़ा रही है. दिनेश शर्मा ने इस पर पलटवार करते हुए कहा कि विपक्ष को इन कार्यों के नाम तक का पता तो था नहीं, ऐसे में वो इसकी नींव कैसे रख सकते हैं. पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के बारे में जिक्र करते हुए दिनेश शर्मा ने कहा कि विपक्ष जब सत्ता में था तो ना ही कागज पर काम हुआ और ना ही जमीन पर. एक इंच जमीन का भी अधिग्रहण पहले की सरकार के दौरान नहीं हुआ. सारा काम योगी सरकार के कार्यकाल के दौरान हुआ. उन्होंने विपक्ष से सवाल किया कि विपक्ष ने मेडिकल, चीनी मिलों के लिए कोई काम क्यों नहीं किया. पिछली सरकारों के कार्यकाल के दौरान चीनी मिलें बेची जाती थीं, जबकि योगी सरकार के कार्यकाल के दौरान 119 चीनी मिलें चलायी जा रही हैं.

इसे भी पढ़ें -काशी में बाढ़ से बिगड़े हालात, जायजा लेने बनारस पहुंचे CM योगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details