लखनऊ:कॉमेडी सीरियल 'और भाई क्या चल रहा है' इन दिनों खूब चर्चा में है. यह सीरियल काफी पसंद भी किया जा रहा है. इसकी शूटिंग भी काफी समय से राजधानी लखनऊ में चल रही है. राजधानी के साथ-साथ आसपास के कई जिलों के कलाकार इसमें अपनी अदाकारी से लोगों को लुभा रहे हैं. वरिष्ठ कलाकार राजू श्रीवास्तव, शक्ति मिश्रा, अन्नू अवस्थी का अभिनय लोगों के तनाव को दूर भी कर रहा है. कलाकार शक्ति मिश्रा राजधानी के राजाजीपुरम इलाके में रहते हैं. इन्होंने महानायक अमिताभ बच्चन समेत कई बड़े कलाकारों के साथ अभिनय किया है. ओटीटी प्लेटफार्म पर लगातार वेब सीरीज लांच की जा रही है. इनमें जमकर अभद्र भाषा के साथ-साथ अश्लीलता भी परोसी जा रही है. यह वेब सीरीज समाज पर क्या असर डाल रही है, इसको लेकर ईटीवी भारत से कलाकार शक्ति मिश्रा ने खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि वेब सीरीज में परोसी जा रही अश्लीलता को बंद होना चाहिए. इस ओर सरकार और सेंसर बोर्ड दोनों को ही ध्यान देना चाहिए.
इन फिल्मों में किया है अभिनय
अभिनेता शक्ति मिश्रा ने माल रोड दिल्ली, अनवांटेड, तिल्ली, झलकी, तर्पण, भूख द वार, दबंग सरकार, भौकाल, फैमिली ऑफ ठाकुरगंज, गुमनामी, शहर, मिर्जापुर टू, गुलाबो सिताबो, द अदर्स, सब झोलमाल है, आश्रम, आश्रम टू, दक्ष, अनवर टू, बगावत, चकल्लस जैसी फिल्मों व वेब सीरीज में अभिनय किया.