उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अभिनेता शक्ति मिश्रा से खास बातचीत, बोले- वेब सीरीज में परोसी जा रही अश्लीलता, सेंसर बोर्ड दे ध्यान - exclusive interview with aur bhai kya chal raha hai serial actor shakti mishra

कॉमेडी सीरियल 'और भाई क्या चल रहा है' इन दिनों खूब चर्चा में है. सीरियल में चर्चित अभिनेता शक्ति मिश्रा भी अहम भूमिका में है. उनके किरदार को लोगों का खासा पसंद कर रहे हैं. इस बीच ईटीवी भारत ने अभिनेता शक्ति मिश्रा से खास बातचीत की.

अभिनेता शक्ति मिश्रा.
अभिनेता शक्ति मिश्रा.

By

Published : Sep 22, 2021, 5:56 PM IST

Updated : Sep 22, 2021, 6:36 PM IST

लखनऊ:कॉमेडी सीरियल 'और भाई क्या चल रहा है' इन दिनों खूब चर्चा में है. यह सीरियल काफी पसंद भी किया जा रहा है. इसकी शूटिंग भी काफी समय से राजधानी लखनऊ में चल रही है. राजधानी के साथ-साथ आसपास के कई जिलों के कलाकार इसमें अपनी अदाकारी से लोगों को लुभा रहे हैं. वरिष्ठ कलाकार राजू श्रीवास्तव, शक्ति मिश्रा, अन्नू अवस्थी का अभिनय लोगों के तनाव को दूर भी कर रहा है. कलाकार शक्ति मिश्रा राजधानी के राजाजीपुरम इलाके में रहते हैं. इन्होंने महानायक अमिताभ बच्चन समेत कई बड़े कलाकारों के साथ अभिनय किया है. ओटीटी प्लेटफार्म पर लगातार वेब सीरीज लांच की जा रही है. इनमें जमकर अभद्र भाषा के साथ-साथ अश्लीलता भी परोसी जा रही है. यह वेब सीरीज समाज पर क्या असर डाल रही है, इसको लेकर ईटीवी भारत से कलाकार शक्ति मिश्रा ने खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि वेब सीरीज में परोसी जा रही अश्लीलता को बंद होना चाहिए. इस ओर सरकार और सेंसर बोर्ड दोनों को ही ध्यान देना चाहिए.

इन फिल्मों में किया है अभिनय

अभिनेता शक्ति मिश्रा ने माल रोड दिल्ली, अनवांटेड, तिल्ली, झलकी, तर्पण, भूख द वार, दबंग सरकार, भौकाल, फैमिली ऑफ ठाकुरगंज, गुमनामी, शहर, मिर्जापुर टू, गुलाबो सिताबो, द अदर्स, सब झोलमाल है, आश्रम, आश्रम टू, दक्ष, अनवर टू, बगावत, चकल्लस जैसी फिल्मों व वेब सीरीज में अभिनय किया.

अभिनेता शक्ति मिश्रा से खास बातचीत.



लखनऊ में बननी चाहिए फिल्म सिटी

अभिनेता शक्ति मिश्रा बताते हैं कि पहले उन्हें इस सीरियल में ज्योतिषी के लिए बुलाया गया था. प्रोडक्शन से उनके पास कॉल आई थी. मेरा अभिनय लोगों ने खूब पसंद किया. सेकंड स्टोरी जब आई है. उसमें राजू श्रीवास्तव जी की एंट्री थी. राजू श्रीवास्तव की एंट्री के साथ ही मेरा किरदार भी था. जो पिछले हफ्ते चला है.

शक्ति मिश्रा बताते हैं कि उन्होंने करीब 35 फिल्मों में काम किया है. लखनऊ में रहकर बिना किसी स्ट्रगल के काम किया है. 'और भाई क्या चल रहा है' मेरा पांचवा सीरियल है. फिल्म इंडस्ट्री में जिस तरीके की भाषा का प्रयोग हो रहा है. वह हमारी ही भाषा है. लखनऊ में कम खर्च में सारी सुविधाएं मिल रही हैं. इसीलिए मुंबई से लखनऊ की तरफ ज्यादातर लोगों का रुझान फिल्म बनाने के लिए हो रहा है. शक्ति मिश्रा बताते हैं कि सरकार नोएडा में फिल्म सिटी बना रही है, यह फिल्म सिटी अगर लखनऊ में बनती तो बात कुछ और होती. 'भूख द वार' फिल्म अभी चल रही है. अगली फिल्म 'धर्मशाला' है. जिसकी तैयारी चल रही है.



इसे भी पढे़ं-टीवी के इन कॉमेडी सीरियल की शूटिंग हुई शुरू, हंसने के लिए हो जाएं तैयार

Last Updated : Sep 22, 2021, 6:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details