उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नवाबों की नगरी की खासियत जानने के लिए इस अभिनेत्री ने लिया गूगल का सहारा - sarika in lucknow

'एक था राजा एक थी रानी' और 'बेगूसराय' जैसे धारावाहिकों में अपने अभिनय की छाप छोड़ चुके अभिनेता सरताज गिल और धारावाहिकों में डेब्यू कर रहीं अभिनेत्री सारिका बरोलिया से ईटीवी संवाददाता ने खास बातचीत की.

ईटीवी संवाददाता से बात करते अभिनेता.

By

Published : Aug 18, 2019, 11:42 PM IST

लखनऊ:किसी भी अभिनेता का लखनऊ आना उनके लिए हमेशा यादगार होता है, क्योंकि लखनऊ के बारे में वह काफी कुछ सुन चुके होते हैं और यहां पर आकर उसे ट्राई करना चाहते हैं. हाल ही में अभिनेता सरताज गिल और अभिनेत्री सारिका बरोलिया लखनऊ आए, जिन्हें नवाबों की नगरी के बारे में जानने के लिए गूगल का सहारा लेना पड़ा. ईटीवी भारत से उनकी खास बातचीत में उन्होंने साझा की कुछ खास बातें.

ईटीवी संवाददाता से बात करते अभिनेता.

एंड टीवी पर जल्द आयेंगे नजर
'एक था राजा एक थी रानी' और बेगूसराय जैसे धारावाहिकों में अपने अभिनय की छाप छोड़ चुके अभिनेता सरताज गिल और धारावाहिकों में डेब्यू कर रहीं अभिनेत्री सारिका बरोलिया एंड टीवी पर जल्दी एक नए सीरियल में नजर आने वाले हैं. इस सीरियल के प्रमोशन के सिलसिले में दोनों लखनऊ आए थे, जिनसे ईटीवी भारत संवाददाता ने खास बातचीत की.

क्या बोले अभिनेता सरताज गिल

सरताज गिल कहते हैं कि उन्होंने अब तक जो किरदार निभाए थे, वह एक अमीर लड़का का था. उन सभी में वह जो चाहता था, उसे मिलता था. जबकि आने वाले सीरियल में मुझे उन किरदारों से बिल्कुल परे कैरेक्टर मिला है. इसमें उन्हें काफी काम करने को मिला. मुझे समझना पड़ा और सिचुएशन के हिसाब से खुद को ढाला. वहीं सारिका कहती हैं कि वह थिएटर से जुड़ी रही हैं. यह उनका पहला धारावाहिक है.

क्या बोलीं अभिनेत्री सारिका
सारिका कहती हैं कि वह लखनऊ पहली बार आई हैं और यहां के बारे में उन्हें कुछ भी नहीं पता था. रास्ते में आते वक्त नवाबों की नगरी और टुंडे कबाब सुनने को मिला.
सरताज से लखनऊ के बारे में पूछने पर उन्होंने बताया कि उन्हें पता है कि यह यूपी की राजधानी है. इसके अलावा उन्होंने लखनऊ के बारे में काफी गूगल किया. सरताज खाने के काफी शौकीन हैं.

सारिका कहती हैं कि थिएटर में काम करने की वजह से उन्हें लगा था कि यह आसान होगा, लेकिन उन्हें दो महीने इस सीरियल के लिए वर्कशॉप करनी पड़ी. जिससे उन्हें बुंदेलखंडी भाषा सीखी और कैमरे पर आने का तरीका भी समझा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details