लखनऊ:भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता विनय कटियार ने राम मंदिर निर्माण का ऐतिहासिक फैसला आने के बाद ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ चुका है. अब अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण शुरू करना है, जिसकी तैयारी पूरी हो चुकी है. उन्होंने कहा कि अब मंदिर निर्माण की दिशा में कदम उठाएंगे और सभी लोग मिल-जुलकर मंदिर का निर्माण करेंगे.
विनय कटियार ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की ओर से ऐतिहासिक निर्णय आया है. सब ने शांति बनाए रखी है और हम सभी का आभार वयक्त करते हैं. उन्होंने कहा कि कहीं किसी भी प्रकार का भेदभाव न किया जाए. सद्भाव और भाईचारे का रिश्ता बना रहे. राम मंदिर निर्माण के लिए सरकार को ट्रस्ट बनाना है. पहले ट्रस्ट बनेगा, इसके बाद ही निर्माण प्रारंभ होगा. सुप्रीम कोर्ट द्वारा केंद्र सरकार को 3 महीने का समय दिया गया है.