लखनऊ: कोरोना संकट के समय लखनऊ पुलिस किस तरीके से काम कर रही है, उसको लेकर पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए पुलिस कमिश्नर ने बताया कि लखनऊ पुलिस चुनौतियों से पार पाते हुए मेहनत से काम कर रही है और खुद का बचाव करते हुए फ्रंटलाइन पर मोर्चा संभाले हुए है.
लखनऊ पुलिस की छवि हुई बेहतर
भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी और लखनऊ के पहले पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे ने बताया कि लखनऊ पुलिस के जवान मुस्तैदी से काम कर रहे हैं और ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं, जिसके चलते लखनऊ पुलिस की छवि काफी बेहतर हुई है. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से हर दिन नई तरह की चुनौतियां सामने आ रही हैं, हम भी ठीक उसी प्रकार से अपनी रणनीति बदल कर बेहतर प्लानिंग के साथ काम कर रहे हैं. इस पूरे पीरियड में जब से कोरोना के लिए लॉकडाउन हुआ था, लखनऊ पुलिस ने बहुत अच्छा काम किया है.
लॉकडाउन का बेहतर पालन कराने में मिली सफलता
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि जब लॉकडाउन पूरी तरह से लगाया गया था तो इंडिया लेवल पर यह बात सामने आई थी कि कहां-कहां पर लॉकडाउन का पालन बेहतर ढंग से कराया गया है तो उसमें लखनऊ का नाम प्रमुखता से आया था. दूसरा चरण तब सामने आया, जब हम लोगों की मदद के लिए आगे आए. एक टीम की तरह हम सबने मिलकर काम किया. इसके बाद जब मरीज बढ़ने लगे तो हमारे पास क्वारंटाइन सेंटर्स हो गए. कोविड-19 अस्पताल की सुरक्षा करना भी बड़ी जिम्मेदारी थी.
उन्होंने बताया कि एक मरीज अस्पताल से निकलकर चला गया था. रात में उसे ट्रैक करना पड़ा, लेकिन हम लोगों ने बेहतर ढंग से काम किया, जिसके लिए लोगों ने पुलिस के काम की सराहना भी की. इसके लिए मीडिया का भी हम धन्यवाद देते हैं.
पुलिस के सामने नई भूमिका
पुलिस कमिश्नर ने बताया, 'अब हमारे लिए अब एक नई भूमिका आ गई है. अब लॉकडाउन धीरे-धीरे खुल रहा है. बहुत तेजी से खुल रहा है, इसलिए भीड़ वापस सड़कों पर आएगी. साथ-साथ रमजान का महीना भी चल रहा है. हमें यह भी सुनिश्चित करना है कि वहां भीड़ न लगे. यह ऐसी स्थिति है, जहां हमें पब्लिक ट्रांसपोर्टेशन को छोड़कर बेसिकली मूवमेंट को अनुमति प्रदान करना है, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ख्याल करना है और इसे मेंटेन करना भी हमारी जिम्मेदारी है.'
सीसीटीवी और ड्रोन से हो रही मॉनिटरिंग
उन्होंने जानकारी देते हुए कहा, 'एक और बात यह है कि जिस प्रकार से लॉकडाउन धीरे-धीरे खुल रहा है, उसमें कुछ जगह कोरोना हॉटस्पॉट्स हैं. अभी लखनऊ में 13 स्थानों पर हॉटस्पॉट हैं. हमें वहां पर जीरो मूवमेंट का पालन सुनिश्चित कराना है. यहां पर जो लोग खाना देने, दवाइयां देने, सफाई करने के लिए जा रहे हैं, सिर्फ उन्हें ही हम जाने दे रहे हैं. इसके अलावा किसी और को अनुमति नहीं दे रहे हैं. इसकी मॉनिटरिंग भी हम बेहतर ढंग से कर रहे हैं. सीसीटीवी और ड्रोन के माध्यम से दिनभर मॉनिटरिंग की जा रही है और उसी आधार पर दिशा-निर्देश भी दिए जा रहे हैं.'
लखनऊ पुलिस की छवि इन दिनों बेहतर हुई और आगे इसी प्रकार से कैसे काम किया जाएगा, इस सवाल पर पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय कहते हैं, 'जो आपने कहा कि लखनऊ पुलिस की छवि बेहतर हुई है, उसके लिए मैं बहुत धन्यवाद देता हूं. हमारी कोशिश होगी कि हम दोनों फ्रंट पर और बेहतर काम करें. पहला, प्रोफेशनल तरीके से हम जिस भी चीज को शुरू करें, उसे हम एक प्रोफेशनल टच देकर खत्म करें. बहुत अच्छे से करें. दूसरा, जो मानवीय रूप पुलिस का दिखा, वह सामान्य स्थिति में क्यों दिखाई नहीं देता. ऐसा व्यवहार हम आम दिनों में जनता के साथ क्यों नहीं कर सकते.'