उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हर जगह फिर दिखा जनता का विश्वास और साथ, कमियों को करेंगे दूर: केशव प्रसाद मौर्य - लखनऊ समाचार

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने भाजपा की जीत के साथ जिस-जिस सीट पर वह हारे हैं, उस पर भी चर्चा की.

ईटीवी भारत से बातचीत करते डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य.

By

Published : Oct 25, 2019, 1:21 PM IST

लखनऊ: महाराष्ट्र और हरियाणा के विधानसभा चुनाव और उत्तर प्रदेश विधानसभा के उपचुनाव के परिणाम आने के बाद उपमुख्यमंत्री और महाराष्ट्र चुनाव के सह प्रभारी केशव प्रसाद मौर्य ने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत की. उन्होंने बातचीत के दौरान कहा कि सभी जगहों के आए चुनाव परिणामों में एक बार फिर जनता का विश्वास दिखा है और जनता का भरपूर साथ भी हमें मिला है. वहीं जहां जो कमियां रह गई हैं, उन्हें दूर करेंगे और बेहतर परिणाम देंगे.

ईटीवी भारत से बातचीत करते डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य.
दूसरी बार सरकार बनाना चुनौती से कम नहींउपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सभी चुनाव परिणाम आ गए हैं. उन्होंने कहा कि मैं यह मानता हूं कि जो जनता का विश्वास हमारे साथ था, वह हमें फिर मिला है. पहली बार जब सरकार बनती है तो दूसरी बार सरकार बनाने में पहली बार की तुलना में बड़ी चुनौती होती है, लेकिन उस बड़ी चुनौती को महाराष्ट्र में हमने गठबंधन के साथ देवेंद्र फडणवीस की सफलता के रूप में पाई है.

उपचुनाव परिणाम पर होगा चिंतन-मंथन
हरियाणा में भी हम सबसे बड़ी पार्टी के रूप में सामने आए हैं और हमें सफलता मिली है. दोनों ही राज्यों में हमारी सरकार बनने जा रही है. वहीं जहां तक उपचुनाव की बात है तो उपचुनाव में भी हमने शानदार प्रदर्शन किया है. तीन सीट जो गंवाई हैं, उसको लेकर चिंतन-मंथन होगा कि कहां क्या कमी रह गई. उस पर हम सुधार करेंगे और बेहतर परिणाम आगे देंगे.

संतोषजनक आए परिणाम
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि महाराष्ट्र और हरियाणा के विधानसभा चुनाव और उत्तर प्रदेश के उपचुनाव में तीनों के परिणामों मैं संतोषजनक मानता हूं. शानदार परिणाम के लिए एक-एक कार्यकर्ता को बधाई देता हूं. जनता का जो समर्थन हमें मिला है, उसका हृदय से आभार प्रकट करता हूं. बीजेपी पर जनता ने जो भरोसा प्रकट किया है, उसे बरकरार करने की कोशिश करेंगे.

चुनाव में हार-जीत लगी रहती है
महाराष्ट्र में कई प्रमुख चेहरों के चुनाव हारने के सवाल पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि चुनाव में हार-जीत लगी रहती है. चुनाव का मतलब ही हार और जीत होता है. कोई जीतता है तो कोई हार जाता है. हम किस कारण से किन सीटों पर हारे हैं, कहां क्या कमियां रह गई हैं, उसकी जल्दी ही समीक्षा करेंगे. अभी तो सरकार बनने जा रही है और पहले सरकार बनाएंगे. सरकार बनने के बाद फिर आगे जो सीटों में किन्ही कारणों से हमे सफलता हाथ नहीं लगी, जहां बहुत सारी सीटों पर हम बहुत ही थोड़े-थोड़े अंतर से हारे हैं, उसकी भी समीक्षा करेंगे और भविष्य की तैयारी भी. हम इसको लेकर अच्छे ढंग से चिंतन-मंथन भी करेंगे.

इसे भी पढ़ें- 67 हजार वोट से जीते आदित्य ठाकरे

भाजपा लगातार आगे बढ़ रही
वहीं उत्तर प्रदेश के आने वाले 2022 विधानसभा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 2022 विधानसभा चुनाव के बाद 2024 में देश के लोकसभा होंगे. हम मानते हैं कि पार्टी लगातार मजबूत हो रही है. पार्टी लगातार आगे बढ़ रही है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, संगठन कौशल के धनी बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा के कुशल मार्गदर्शन में पार्टी कार्यकर्ताओं ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है. जनता का विश्वास जीतने में हमें एक बार फिर कामयाबी मिली है. अभी हमें बहुत कुछ करना है. वहीं समीक्षा के आधार पर हम आगे के चीजें तय करेंगे.

संगठन के स्तर पर करेंगे काम
हरियाणा चुनाव में पिछले चुनाव की तुलना में सीटें कम मिलने के सवाल पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कहते हैं कि देश और प्रदेश के चुनाव की परिस्थिति अलग होती है. प्रदेश का चुनाव अलग होता है, उसके प्रति अलग प्रकार की सोच रहती है. यह सच है कि हमारी सीटें हरियाणा के अंदर कुछ कम हुई हैं, लेकिन कमी के कारणों की समीक्षा करेंगे. भविष्य में किस प्रकार से बेहतर परिणाम आएं, इसलिए उन सीटों पर भी हम चिंतन-मंथन करेंगे. हम संगठन को आगे किस ढंग से ले जा सकते हैं, इसको लेकर संगठन के स्तर पर काम करेंगे.

शत-प्रतिशत की अपेक्षा नहीं की जा सकती
उत्तर प्रदेश में 11 सीटों में से 8 सीटें मिलने और पिछली बार की तुलना में एक सीट कम होने के सवाल पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि शत-प्रतिशत की अपेक्षा नहीं की जा सकती है, लेकिन एक सीट जो हमारी थी वो हमारे हाथ से चली गई है. हालांकि इतना बड़ा अंतर भी नहीं है, लेकिन कहीं न कहीं कोई चूक हुई है. कार्यकर्ताओं के साथ बैठेंगे. कहां क्या कमी रह गई, उसको पता करेंगे और फिर से विजय प्राप्त करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details