लखनऊ: पीएम नरेंद्र मोदी के ऊपर बन रही बॉलीवुड फिल्म 'इंडिया इन माय वेंस' के कलाकार बीते मंगलवार को लखनऊ पहुंचे. फिल्म में पीएम मोदी का लीड रोल अदा कर रहे कैप्टन राज माथुर से ईटीवी भारत की टीम ने खास बातचीत की. वैसे तो यह फिल्म में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सत्ता में आने के बाद 2014 से अब तक के कार्य के बारें में है.
इस फिल्म की कहानी की शुरुआत 2014 से है. इसमें प्रधानमंत्री मोदी द्वारा देश के किए गए विकास-कार्य को दिखाया जाएगा. इस फिल्म पर कई महीनों से काम चल रहा था. इस फिल्म में मोदी जी की भूमिका कैप्टन राज माथुर निभा रहे हैं अन्य भूमिकाओं मे सुरेंद्र पाल , रजा मुराद, बिंदु दारा सिंह, अमिता नागिया के साथ कई बड़े स्टार दिखेंगे. इस फिल्म की शूटिंग यूपी, हरियाणा व पंजाब में हुई है.
फिल्म में हैं ये मुद्दे
उन्होंने बताया कि इस फिल्म में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो काम किया है, सामाजिक विकास, आर्थिक विकास, सीमा सुरक्षा का मुद्दा, आर्टिकल 370, 35A, ट्रिपल तलाक का मुद्दा, गांव गांव में महिलाओं के लिए रसोई गैस पहुंचाने का कार्य दिखाया गया है. उन्होंने कहा कि एक कैप्टन होने के नाते विदेश में हमेशा मेरा आना जाना रहता है और मैं देखता हूं कि आज जो हमारा मान सम्मान मोदी काल में बढ़ा है. पहले कभी देखने को नहीं मिला. इसका पूरा श्रेय हमारे देश के प्रधानमंत्री को जाता है. आज जब हम विदेश में जाते हैं, तो हमें अन्य देशों की तुलना में अलग नजरिए से सम्मान के साथ देखा जाता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साबित किया है कि मोदी है तो मुमकिन है.