लखनऊ: राजधानी लखनऊ की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करना पुलिस विभाग के लिए हमेशा से चुनौतीपूर्ण रहा है. हालांकि राजधानी में कमिश्नरेट लागू होने के बाद ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर करने के लिए तमाम प्रयास किए गए हैं. आईटीएमएस व आधुनिक उपकरणों की मदद से ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं.
डर नहीं, समझदारी से ट्रैफिक नियमों का पालन करें लोग: डीसीपी ट्रैफिक - आईपीएस अधिकारी ख्याति गर्ग
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बतौर डीसीपी ट्रैफिक तैनात आईपीएस अधिकारी ख्याति गर्ग ने ट्रैफिक सुधार और ट्रैफिक मैनेजमेंट सहित तमाम मुद्दों पर ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि आईटीएमएस व आधुनिक उपकरणों की मदद से ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं.
लखनऊ ट्रैफिक मैनेजमेंट की जिम्मेदारी आईपीएस अधिकारी ख्याति गर्ग को बीते दिनों दी गई. वर्तमान में ख्याति गर्ग डीसीपी ट्रैफिक के तौर पर लखनऊ में तैनात हैं. ऐसे में ट्रैफिक सुधार की प्राथमिकताएं और ट्रैफिक मैनेजमेंट सहित तमाम मुद्दों पर उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
डीसीपी ट्रैफिक ख्याति गर्ग ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि उनकी पहली प्राथमिकता लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करना है. लोग पुलिस के डर की वजह से नहीं, बल्कि अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए ट्रैफिक नियमों का पालन करें. उन्होंने कहा कि राजधानी में कमिश्नरेट सिस्टम लगने के बाद ट्रैफिक को बेहतर बनाने के लिए तमाम काम किए गए हैं. आईटीएमएस की मदद से बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था उपलब्ध कराना उनके लिए चुनौतीपूर्ण है.
डीसीपी ट्रैफिक ने कहा कि हम ट्रैफिक सिग्नल व सीसीटीवी की मदद से सभी चौराहों की मॉनिटरिंग करेंगे. साथ ही चौराहों पर होने वाले दबाव को नई व्यवस्था लागू कर कम करने की कोशिश की जाएगी, ताकि यातायात सुगम रहे. वहीं वाहनों के दबाव को कम करने के लिए अतिरिक्त ट्रैफिक को दूसरे रूट पर डायवर्ट करने की योजना है.
एक सवाल के जवाब में ख्याति गर्ग ने कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि हम लोगों को हेलमेट का प्रयोग करने के लिए जागरूक करें. इसके लिए बड़े पैमाने पर चालान काटे जा रहे हैं. साथ ही लोगों को उनकी जिम्मेदारियों का एहसास भी कराया जा रहा है. फिलहाल लोग हेलमेट के उपयोग को अपनी जिम्मेदारी समझें, इसके बाद हेलमेट की गुणवत्ता को लेकर काम करेंगे, जिससे लोग क्वालिटी व आईएसआई मार्क हेलमेट का प्रयोग करना सुनिश्चित करें.
राजधानी में हो रहे गलत ई-चालान को लेकर पूछे गए सवाल में डीसीपी ट्रैफिक ख्याति गर्ग ने कहा कि यह सही है कि ई-चालान गलत हुए हैं, जिसको लेकर हम लगातार प्रयास कर रहे हैं कि किसी का भी गलत चालान न होने पाए. इसके बावजूद अगर किसी का गलत चालान होता है, तो वह हमारे कार्यालय पर पहुंचकर अपने गलत चालान को सही करा सकते हैं. इसकी उचित व्यवस्था की गई है और ई-चालान शाखा का गठन किया गया है.