लखनऊ: राजधानी में कॉर्पोरेट सेक्टर की देश की पहली प्राइवेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस संचालन के लिए पूरी तरह तैयार है. 4 अक्टूबर को इस ट्रेन का संचालन लखनऊ से दिल्ली रूट पर शुरू हो जाएगा. इस ट्रेन से सरकार की योजनाओं का भी प्रचार किया जाएगा.
आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अश्विनी श्रीवास्तव ने ईटीवी भारत की खास बातचीत -
मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अश्विनी श्रीवास्तव ने बताया कि यह ट्रेन 4 अक्टूबर को लखनऊ जंक्शन से अपने निर्धारित समय सुबह 9:30 से चलेगी. यात्रियों के लिए बुकिंग ओपन कर दी गई है. हमने ट्रेन का ट्रायल पूरा कर लिया है और अन्य सभी तैयारियां लगभग अपने अंतिम दौर में है. हम अपनी पहली यात्रा को यादगार बनाने की कोशिश कर रहे हैं. जहां तक उद्घाटन समारोह का सवाल है उसके लिए जो निर्धारित प्रक्रिया है उसके अंतर्गत हम कार्रवाई कर रहे हैं. अगर हमें निर्वाचन आयोग की अनुमति मिल जाती है तो भव्य उद्घाटन समारोह होगा.
सरकार अपनी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने के लिए तेजस का सहारा ले रही है इस सवाल पर अश्विनी श्रीवास्तव ने कहा कि निश्चित रूप से हमने इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार से संपर्क स्थापित किया है और उनसे अनुरोध किया है कि अपनी जनहित की जो भी योजनाएं हैं उनके प्रचार-प्रसार से संबंधित कुछ कार्य हमें भी दें.