उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दृश्यम 2 में जबरदस्त एक्टिंग के बाद इस धारावाहिक में नजर आएंगी एक्ट्रेस नेहा जोशी - promotion of serial atal

लखनऊ में एक्ट्रेस नेहा जोशी (Actress Neha Joshi in Lucknow) धारावाहिक अटल का प्रमोशन करने के लिए मंगलवार को पहुंची. ईटीवी भारत संवाददाता अपर्णा शुक्ला ने उनके फ्यूचर प्रोजेक्ट्स और कई अन्य विषयों को लेकर एक्सक्लूसिव बातचीत (Actress Neha Joshi Exclusive Interview) की. पेश हैं प्रमुख अंश-

Etv Bharat Atal Serial Promotion in Lucknow
Etv Bharat Actress Neha Joshi Exclusive Interview

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 22, 2023, 7:21 AM IST

एक्ट्रेस नेहा जोशी से विशेष बातचीत करतीं ईटीवी भारत संवाददाता अपर्णा शुक्ला

लखनऊ: दृश्यम 2 में अपनी दमदार एक्टिंग से लोहा बनवा चुकी एक्ट्रेस नेहा जोशी टेलीविजन फिल्म इंडस्ट्री में किसी पहचान की मोहताज नहीं है. दृश्यम 2 में उन्होंने एक इंस्पेक्टर का रोल किया था, जिसकी हर किसी ने सराहना की. मंगलवार को अपने अपकमिंग धारावाहिक अटल का प्रमोशन (Atal Serial Promotion in Lucknow) करने के लिए अभिनेत्री लखनऊ पहुंची इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

दर्शकों ने लुटाया खूब प्यार: एक्ट्रेस नेहा जोशी ने ईटीवी से बातचीत के दौरान कहा कि दृश्यम 2 फिल्म में बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन के साथ काम करने का सुनहरा मौका मिला. इसके अलावा इसमें बहुत से बड़े कलाकार थे जिनके साथ काम करने में काफी ज्यादा अच्छा लगा. बड़ी कलाकारों से बहुत कुछ चीज़ सीखने को भी मिलता है. काम करने का तरीका, अभिनय के समय किरदार में ढलने का सलीका सीखते हैं. इसलिए फिल्म की शूटिंग में मैंने बहुत इंजॉय किया बहुत अच्छे से कम हुआ. जिसका रिजल्ट दर्शकों के सामने रहा. इसके अलावा दर्शकों ने भी बहुत प्यार दिया.

फिलहाल धारावाहिकों में हूं सक्रिय: एक्ट्रेस नेहा ने बातचीत के दौरान बताया कि दृश्यम-2 के सफल होने के बाद धारावाहिकों में फिर से एंट्री की इस फिल्म की शूटिंग के बाद दूसरी मां और अब अटल में नजर आएंगी. फिल्म पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि फिल्मों में काम करना हो या फिर धारावाहिकों में बतौर एक्टर मुझे कोई भी अंतर नहीं समझ में आता है बेशक थोड़ी शूटिंग का तरीका अलग है लेकिन अभिनय दोनों में ही करना पड़ता है. इसलिए, फिल्मों में काम करना हो या फिर धारावाहिकों में इससे मुझे कभी कोई एतराज नहीं होता है.

खुद को बताया शॉर्ट टेंपर्ड:एक्ट्रेस नेहा जोशी ने बातचीत के दौरान अपने बारे में बताया इस दौरान वह कहती है कि उनका व्यवहार बहुत ही सरल और सहज है और थोड़ा शॉर्ट टेंपर्ड भी है बहुत ही जल्दी गुस्सा आ जाता है. लेकिन, जब कभी उसे बात को रिलाइज करती हूं कि इसमें किसकी गलती है सामने वाले की गलती है तो तुरंत में माफ कर देती हूं. इसके अलावा जब मेरी गलती भी होती है तो भी मेरा गुस्सा बहुत ही जल्दी शांत हो जाता है. तब भी मैं सामने वाले से माफी मांग लेती हूं. वैसे तो बहुत ही शॉर्ट टेंपल हूं. लेकिन, गलती चाहे किसी की भी हो. मेरा गुस्सा तुरंत ही कुछ पल में ही शांत हो जाता है.

कुछ किरदारों में जिया खुद को: ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए एक्ट्रेस ने बताया कि पिछले 11 वर्षों से इंडस्ट्री में हूं. एक के बाद एक शो कर रही हूं. जिसमें अलग-अलग किरदार करने का मौका मिलता है. जिस तरह से मेरा नेचर है सरल, सहज और थोड़ा शॉर्ट टेंपर्ड. उस तरह का किरदार बहुत ही रेयर मुझे मिला है लेकिन हां जिस भी धारावाहिक में मुझे ऐसा किरदार मिला है उसे किरदार को मैंने बहुत ही अच्छे से जिया है.

क्या होगा आगे का प्रोजेक्ट:एक्ट्रेस ने बातचीत के दौरान कहा कि यह सच बात है कि इंस्टाग्राम या किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जब वह कोई भी फोटो या रील्स अपलोड करती हैं तो उसमें फैंस के कॉमेंट्स आते हैं. बहुत से फैंस फिल्मों में आने का प्रश्न पूछते हैं. उनके लिए मैं यही कहूंगी कि अभी फिलहाल में अटल धारावाहिक में दिखाई दूंगी. आगे की कई प्रोजेक्ट है. रही बात फिल्म में काम करने की धीरे-धीरे नए प्रोजेक्ट आते जाएंगे फिल्मों में और वेब सीरीज या धारावाहिकों मैं काम करने में कोई भी ऐसा विशेष अंतर नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details