फिरोजाबाद:जिले में पुलिस और आबकारी विभाग की छापेमारी में 210 ड्रम स्प्रिट बरामद की है. यह स्प्रिट एक डीसीएम और दो लोडर मैक्स से उतारी जा रही थी. इसी दौरान किसी ने आबकारी और पुलिस विभाग को जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस को तीन वाहन भी मिले है, जिन्हें कब्जे में ले लिया गया है.
मामला फिरोजाबाद जिले के दक्षिण थाना क्षेत्र स्थित हुमांयुपुर का है. आबकारी अधिकारी को जानकारी मिली कि कावेरी कुंज के पास सड़क किनारे स्थित एक गोदाम में कुछ वाहनों से स्प्रिट उतर रही है. सूचना के बाद थाना दक्षिण पुलिस और आबकारी विभाग ने संयुक्त छापेमारी की.