उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की छापेमारी

यूपी की राजधानी लखनऊ में अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की कार्रवाई लगातार जारी है. शनिवार को आबकारी विभाग की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर जिले के कुछ इलाको में छापेमारी की.

लखनऊ निगोहां
लखनऊ निगोहां

By

Published : Nov 8, 2020, 4:24 AM IST

लखनऊ: जिले में शनिवार को आबकारी टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ निगोहां-नगराम इलाके में छापेमारी की, जहां अवैध शराब की भट्टियां दहकती मिलीं. छापेमारी के दौरान शराब बनाने वालों में भगदड़ मच गयी. इस दौरान पुलिस ने लगभग 80 लीटर अवैध शराब बरामद की है. मौके से बड़ी मात्रा में कच्चा माल भी बरामद किया गया है.

80 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद
आबकारी इंस्पेक्टर मुकेश कुमार ने बताया कि पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा भज्जाखेडा, नगराम के कनेरी, मोती का पुरवा, व निगोहां थाना क्षेत्र के सिर्स एवं भद्दीखेडा में औचक दबिश दी गई. दबिश के दौरान कनेरी, निगोहां से एक-एक अभियुक्त गिरफ्तार किया गया, जिसमें कुल 80 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई. मौके पर लगभग चार क्विंटल लहन नष्ट किया गया. कुल पांच मुकदमे धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details