लखनऊ: यूपी में कुछ दिनों में पंचायत चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में सम्भावित प्रत्याशी अपने मतदाताओं को लुभाने में जुटे हुए हैं. पंचायत चुनाव के दृष्टिगत आबकारी विभाग ने बीती 1 से 7 अप्रैल 2021 तक विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया गया.
इस अभियान के दौरान प्रदेश में कुल 939 अभियोग दर्ज किए गए, जिसमें 1,04,406 लीटर अवैध शराब बरामद किए गए. साथ ही 1,34,395 किलोग्राम लहन नष्ट किया गया. अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त 442 लोगों को गिरफ्तार किया गया. वहीं शराब के तस्करी में प्रयोग किए गए 46 वाहनों को पकड़ा गया.