उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अवैध शराब की सूचना के लिए टोल फ्री नंबर जारी - यूपी में पंचायत चुनाव

उत्तर प्रदेश आबकारी विभाग ने अवैध शराब की सूचना देने के लिए टोल फ्री और व्हाट्सएप नंबर जारी किया है. इस नंबर पर कोई भी व्यक्ति अवैध शराब के संबंध में शिकायत कर सकता है. इसके लिए प्रयागराज में एक कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है, जो 20 मार्च 2021 से 24 घंटे कार्यशील है.

टोल फ्री-व्हाट्सएप नंबर
टोल फ्री-व्हाट्सएप नंबर

By

Published : Apr 11, 2021, 9:52 AM IST

लखनऊ: यूपी में कुछ दिनों में पंचायत चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में सम्भावित प्रत्याशी अपने मतदाताओं को लुभाने में जुटे हुए हैं. पंचायत चुनाव के दृष्टिगत आबकारी विभाग ने बीती 1 से 7 अप्रैल 2021 तक विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया गया.

इस अभियान के दौरान प्रदेश में कुल 939 अभियोग दर्ज किए गए, जिसमें 1,04,406 लीटर अवैध शराब बरामद किए गए. साथ ही 1,34,395 किलोग्राम लहन नष्ट किया गया. अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त 442 लोगों को गिरफ्तार किया गया. वहीं शराब के तस्करी में प्रयोग किए गए 46 वाहनों को पकड़ा गया.

इसे भी पढ़ें :पंचायत चुनाव में बांटने के लिए जा रही अवैध शराब की खेप के साथ दो गिरफ्तार

अपर मुख्य सचिव जानकारी संजय आर भूसरेड्डी ने बताया कि अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी पर रोक लगाने के लिए आबकारी मुख्यालय, प्रयागराज में एक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. ये कंट्रोल रुम 20 मार्च 2021 से प्रतिदिन 24 घंटे क्रियाशील है. विभाग ने टोल फ्री नंबर 18001805331 और व्हाट्सएप नंबर 9454466019 जारी किया है. इस नंबर पर कोई भी व्यक्ति अवैध शराब के कारोबार संबंधी सूचना दे सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details