लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के चलते बंद चल रहे स्कूल और कॉलेज 7 फरवरी से खोल दिए गए हैं. शिक्षण संस्थानों के खुलने के साथ ही यहां अब परीक्षाओं का दौर शुरू हो चुका है. लखनऊ के नेशनल पीजी कॉलेज से लेकर ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं. वहीं लखनऊ विश्वविद्यालय की तरफ से भी स्नातक तृतीय और पांचवें सेमेस्टर का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. इनकी परीक्षा 25 फरवरी से शुरू होनी है.
डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय की ओर से स्पेशल बैक पेपर परीक्षा का कार्यक्रम घोषित किया गया है. यह परीक्षा 16 फरवरी से प्रस्तावित है. इसके अलावा विश्वविद्यालय से संबद्ध पीएस मिश्रा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में चल रहे एमबीबीएस पाठ्यक्रम की परीक्षाएं 16 फरवरी से शुरू होंगी. एमबीबीएस की यह नियमित व पूरक परीक्षाएं हैं. परीक्षा के प्रवेश पत्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकते हैं.
लखनऊ विश्वविद्यालय में बीए, बीएससी , बीकॉम की तीसरे और पांचवें सेमेस्टर की परीक्षाओं का भी कार्यक्रम घोषित कर दिया है. यह परीक्षाएं 25 फरवरी से शुरू होंगी. प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत बीएससी तीसरे सेमेस्टर की नियमित, बैक पेपर, छूटे छात्रों व इंप्रूवमेंट की परीक्षाएं 26 फरवरी से 24 मार्च के बीच कराई जाएगी. यह परीक्षा सुबह की पाली में 9:00 से 12:00 बजे तक होंगी.
बीएससी 5वीं सेमेस्टर की परीक्षा 25 फरवरी से 2 मार्च के बीच दूसरी पाली में दोपहर 2:00 से शाम 5:00 बजे के बीच कराई जाएंगी. इसके अलावा B.A. तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा 25 फरवरी से 28 मार्च के बीच और बीए पांचवी सेमेस्टर की परीक्षा 25 फरवरी से 8 अप्रैल तक होंगी. वहीं लखनऊ विश्वविद्यालय की परास्नातक पाठ्यक्रम की सेमेस्टर परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू होंगी.