उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एकेटीयू में ऑफलाइन तरीके से शुरू हुई परीक्षाएं

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) की विषम सेमेस्टर की मंगलवार से परीक्षाएं शुरू हो गई. पहले दिन एग्रीकल्चर, इंजीनियरिंग और कुछ विषयों की बैक पेपर परीक्षाएं कराई गई.

एकेटीयू में ऑफलाइन तरीके से शुरू हुई परीक्षाएं
एकेटीयू में ऑफलाइन तरीके से शुरू हुई परीक्षाएं

By

Published : Feb 16, 2021, 10:42 PM IST

लखनऊः डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) की विषम सेमेस्टर की मंगलवार से परीक्षाएं शुरू हो गई. पहले दिन एग्रीकल्चर, इंजीनियरिंग और कुछ विषयों की बैक पेपर परीक्षाएं कराई गई. विश्वविद्यालय के प्रवक्ता आशीष मिश्रा ने बताया कि पहली पाली में सुबह 9:30 से 12:30 बजे के बीच आयोजित परीक्षा में कुल 7 विद्यार्थी पंजीकृत थे. इसमें तीन ने परीक्षा दी 4 अनुपस्थित रहे. वहीं, दूसरी पाली में दोपहर 2:00 से 5:00 के बीच आयोजित परीक्षा में 962 में 895 उपस्थित रहे.

ऑफलाइन परीक्षाओं को लेकर चल रहा है विवाद
एकेटीयू में ऑफलाइन परीक्षाएं कराई जा रही है. इसको लेकर छात्रों की ओर से लगातार विरोध किया जा रहा है. बीते दिनों कुछ छात्र ऑफलाइन परीक्षा कराने के विश्वविद्यालय के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट तक गए. वहां भी कोई राहत न मिलने के बाद सोशल मीडिया से लेकर राजनेताओं के चक्कर लगा रहे हैं. छात्रों का कहना है कि कोरोना संक्रमण के दौरान उनकी क्लासेस ऑनलाइन चलाई गई, तो परीक्षाएं ऑफलाइन क्यों कराई जा रही है. हालांकि, विश्वविद्यालय प्रशासन ने साफ कर दिया है कि परीक्षाएं ऑफलाइन मोड पर ही कराई जाएंगी.

आईईटी में लौटी रौनक
परीक्षाओं के चलते इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में रौनक फिर लौट आई है. अब तक घरों में रहकर ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे छात्र हॉस्टल की ओर वापस लौट आए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details