उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में प्राइमरी और जूनियर स्कूलों का परीक्षा कार्यक्रम जारी, 2 करोड़ छात्र देंगे एग्जाम

शुक्रवार को यूपी में प्राइमरी और जूनियर स्कूलों का परीक्षा कार्यक्रम जारी (Examination schedule of primary and junior schools in UP) कर दिया गया. बेसिक शिक्षा परिषद सचिव प्रताप सिंह बघेल ने कहा कि परीक्षाएं 26 फरवरी 2024 से लेकर 26 मार्च तक होंगी.

Etv Bharat
Etv Bharat Basic school प्राइमरी और जूनियर स्कूलों का परीक्षा कार्यक्रम यूपी में प्राइमरी और जूनियर स्कूल बेसिक शिक्षा परिषद सचिव प्रताप सिंह बघेल Examination schedule of primary and junior schools primary and junior schools in UP UP Basic Education Council Secretary Pratap Singh Baghel UP Education News

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 28, 2023, 7:54 AM IST

लखनऊ:बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित प्राथमिक और जूनियर विद्यालयों का परीक्षा कार्यक्रम शुक्रवार की देर शाम जारी कर दिया गया. बेसिक शिक्षा परिषद सचिव की ओर से जारी परीक्षा कार्यक्रम के मुताबिक परीक्षा का आयोजन 11 मार्च 2024 से 15 मार्च 2024 तक होगा. इससे पहले 26 फरवरी से जिले स्तर पर समय सारिणी बेसिक शिक्षा अधिकारियों की ओर से जारी की जायेगी. फिर 4 मार्च को जनपद स्तर पर प्रश्नपत्रों का तैयार कर छपाई का काम पूरा होगा.

4 मार्च को जनपद स्तर पर प्रश्नपत्रों का तैयार कर छपाई का काम पूरा होगा

इसके बाद 8 मार्च से खंड शिक्षा अधिकारियों की ओर से प्रश्नपत्रों का वितरण विद्यालय स्तर पर किया जायेगा. वहीं परीक्षा समाप्त होने के बाद मूल्यांकन कार्य व परीक्षा फल 20 मार्च तक तैयार किया जायेगा. इसके बाद 26 मार्च को परीक्षा फल की घोषणा करते हुए प्रगति रिपोर्ट तैयारी की जायेगी.



दो पालियो में होगी परीक्षाएं: परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जायेगा प्रथम पाली में प्रात: 9:30 बजे से 11:30 बजे तक और दूसरी पाली में साढ़े 12 बजे से दोपहर ढाई बजे तक समय निर्धारित किया गया है. परीक्षा का आयोजन पांच दिनों तक चलेगा. सभी बच्चों को समय से आने के लिए अनिवार्य किया गया है. परीक्षा से पहले शिक्षकों की ओर से बच्चों की काउंसलिंग की जायेगी. पूरे प्रदेश में 1.5 लाख से अधिक विद्यालयों में करीब 2 करोड़ से अधिक छात्र परीक्षा देंगे.

परीक्षाएं 26 फरवरी 2024 से लेकर 26 मार्च तक होंगी
बेसिक शिक्षा परिषद सचिव प्रताप सिंह बघेल (UP Basic Education Council Secretary Pratap Singh Baghel) ने कहा सभी सरकारी स्कूलों का वार्षिक परीक्षा कार्यक्रम जारी किया गया है. परीक्षा का आयोजन 5 दिनों तक होगा. इस संबंध में जिले स्तर पर सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों की ओर से दिशा निर्देश 26 फरवरी को जारी किए जायेंगे. (UP Education News)

ये भी पढ़ें- बाबा विश्वनाथ धाम में 1200 से ज्यादा बनवासी और गिरिवासी समुदाय के लोग करेंगे पूजन, 29 अक्टूबर को होगा कार्यक्रम

ABOUT THE AUTHOR

...view details