लखनऊ:बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित प्राथमिक और जूनियर विद्यालयों का परीक्षा कार्यक्रम शुक्रवार की देर शाम जारी कर दिया गया. बेसिक शिक्षा परिषद सचिव की ओर से जारी परीक्षा कार्यक्रम के मुताबिक परीक्षा का आयोजन 11 मार्च 2024 से 15 मार्च 2024 तक होगा. इससे पहले 26 फरवरी से जिले स्तर पर समय सारिणी बेसिक शिक्षा अधिकारियों की ओर से जारी की जायेगी. फिर 4 मार्च को जनपद स्तर पर प्रश्नपत्रों का तैयार कर छपाई का काम पूरा होगा.
4 मार्च को जनपद स्तर पर प्रश्नपत्रों का तैयार कर छपाई का काम पूरा होगा इसके बाद 8 मार्च से खंड शिक्षा अधिकारियों की ओर से प्रश्नपत्रों का वितरण विद्यालय स्तर पर किया जायेगा. वहीं परीक्षा समाप्त होने के बाद मूल्यांकन कार्य व परीक्षा फल 20 मार्च तक तैयार किया जायेगा. इसके बाद 26 मार्च को परीक्षा फल की घोषणा करते हुए प्रगति रिपोर्ट तैयारी की जायेगी.
दो पालियो में होगी परीक्षाएं: परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जायेगा प्रथम पाली में प्रात: 9:30 बजे से 11:30 बजे तक और दूसरी पाली में साढ़े 12 बजे से दोपहर ढाई बजे तक समय निर्धारित किया गया है. परीक्षा का आयोजन पांच दिनों तक चलेगा. सभी बच्चों को समय से आने के लिए अनिवार्य किया गया है. परीक्षा से पहले शिक्षकों की ओर से बच्चों की काउंसलिंग की जायेगी. पूरे प्रदेश में 1.5 लाख से अधिक विद्यालयों में करीब 2 करोड़ से अधिक छात्र परीक्षा देंगे.
परीक्षाएं 26 फरवरी 2024 से लेकर 26 मार्च तक होंगी बेसिक शिक्षा परिषद सचिव प्रताप सिंह बघेल (UP Basic Education Council Secretary Pratap Singh Baghel) ने कहा सभी सरकारी स्कूलों का वार्षिक परीक्षा कार्यक्रम जारी किया गया है. परीक्षा का आयोजन 5 दिनों तक होगा. इस संबंध में जिले स्तर पर सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों की ओर से दिशा निर्देश 26 फरवरी को जारी किए जायेंगे. (UP Education News)
ये भी पढ़ें- बाबा विश्वनाथ धाम में 1200 से ज्यादा बनवासी और गिरिवासी समुदाय के लोग करेंगे पूजन, 29 अक्टूबर को होगा कार्यक्रम