लखनऊ:अब्दुल कलाम प्राविधिक यूनिवर्सिटी ने बीटेक सहित अपने अन्य कोर्सेज की परीक्षाएं जो 2 सितंबर से शुरू होनी थीं, वह अब 8 सितंबर से कराने का निर्देश जारी किया है. परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर राजीव कुमार ने बताया कि संशोधित परीक्षा कार्यक्रम विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है.
लखनऊ: एकेटीयू के परीक्षा कार्यक्रमों में किया गया संशोधन - एकेटीयू के परीक्षा कार्यक्रमों में बदलाव
राजधानी लखनऊ स्थित एकेटीयू विश्वविद्यालय में होने वाली परीक्षाओं के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है. परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर राजीव कुमार ने बताया कि संशोधित परीक्षा कार्यक्रम विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है.
उन्होंने बताया कि कुछ तकनीकी कारणों के चलते परीक्षा कार्यक्रमों में संशोधन किया जा रहा है. अब बीटेक सहित अन्य परीक्षाओं का कार्यक्रम 8 दिसंबर से 17 सितंबर तक चलेगा. परीक्षा में बीटेक समेत अन्य कोर्सों के अंतिम वर्ष के करीब 45,000 छात्र छात्राएं शामिल होंगे.
परीक्षाओं के लिए 170 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षा केंद्रों की सूची सोमवार को जारी कर दी जाएगी. परीक्षा केंद्रों को लेकर किसी संस्थान को कोई आपत्ति न हो उसके लिए भी संशोधन का मौका दिया जाएगा.