लखनऊ:संजय गांधी पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में पिछले 2 दिनों में अलग-अलग जिलों से आए 115 कोरोना वायरस के सैंपल रिपोर्ट निगेटिव आई है.
लखनऊ: एसजीपीजीआई में कोरोना के आए 115 सैंपल, सभी निगेटिव - 115 samples
यूपी के लखनऊ में एसजीपीजीआई में अलग-अलग जिलों से 115 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. इन सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है. वहीं एहतियात के तौर पर सभी को होम क्वारंटाइन की सलाह दी गई है.
![लखनऊ: एसजीपीजीआई में कोरोना के आए 115 सैंपल, सभी निगेटिव etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6757348-832-6757348-1586632886209.jpg)
कोरोना के आए 115 सैंपल, सभी निगेटिव
किन-किन जिलों से आए सैंपल
पीजीआई में बाराबंकी से 25, चित्रकूट से 14, रायबरेली से 16, अंबेडकर नगर से 31, कानपुर नगर से 26, कानपुर देहात से 3 कोरोना वायरस के नमूने आए थे. इन सभी के रिपोर्ट निगेटिव आई है. इसके अलावा संस्थान के कोविड-19 वार्ड में भर्ती 4 मरीजों की रिपोर्ट भी निगेटिव आई है. संस्थान ने अपने 13 स्वास्थ्य कर्मचारियों के सैंपल भी जांच के लिए भेजे थे. इन सभी में कोरोना वायरस की पुष्टि नहीं हुई है. एसजीपीजीआई में फिलहाल कोविड-19 वार्ड में 2 मरीज भर्ती हैं.