उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

CISCE BOARD EXAM : अंग्रेजी के पेपर के साथ शुरू हुए सीआईएससीई बोर्ड एग्जाम - परीक्षा की डेटशीट

काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE BOARD EXAM) की परीक्षाएं सोमवार से शुरू हो गई हैं. बोर्ड की परीक्षा डेट शीट के अनुसार 12वीं की परीक्षाएं 31 मार्च और 10वीं की परीक्षाएं 29 मार्च तक होंगी.

c
c

By

Published : Feb 13, 2023, 5:14 PM IST

Updated : Feb 13, 2023, 6:39 PM IST

लखनऊ : काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) की ओर से इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (आईएससी) कक्षा 12वीं के एग्जाम सोमवार से शुरू हो गए. पहले दिन अंग्रेजी पेपर-1 विषय का एग्जाम आयोजित हुआ. परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे की पाली में है. एग्जाम में राजधानी के करीब सात हजार बच्चे इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. जिसमें सबसे अधिक 3 हजार छात्र सिटी मांटेसरी स्कूल में परीक्षा दे रहे हैं.

सीआईएससीई बोर्ड एग्जाम


काउंसिल की ओर से प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए छात्रों को 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया गया है. काउंसिल की कोऑर्डिनेटर माला मेहरा ने बताया कि दोपहर 2:00 बजे से परीक्षा शुरू होने से पहले सभी छात्रों को 1:45 पर प्रश्न पत्र वितरित कर दिए गए थे, ताकि वह इन 15 मिनट में अपने प्रश्न पत्रों को सही से पढ़ सके. उन्होंने बताया कि 31 मार्च को पर्यावरण विज्ञान के पेपर के साथ आईएससी बोर्ड की परीक्षाएं समाप्त होंगी वह मई में रिजल्ट जारी होगा. उन्होंने बताया कि सीआईएससी (कक्षा 10) की बोर्ड परीक्षा 27 फरवरी से शुरू होगा. बोर्ड परीक्षा के लिए काउंसिल की ओर से सभी स्कूलों को तैयारी करने के निर्देश काफी पहले ही भेज दिए गए थे.

सीआईएससीई बोर्ड एग्जाम

आईएससी (कक्षा 12) की परीक्षा की डेटशीट :14 फरवरी इंग्ल्शि 2, 16 फरवरी कॉमर्स, 17 फरवरी भूगोल, 20 फरवरी मैथ्स, 24 फरवरी इकोनॉमिक्स, 27 फरवरी केमेस्ट्री 1, एक मार्च बिजनेस स्टटीज, छह मार्च फिजिक्स 1, 10 मार्च हिस्ट्री, 13 मार्च अकाउंट्स, 15 मार्च पॉलिटिकल साइंस, 17 मार्च बायोलॉजी, 20 मार्च कंप्युटर साइंस, 23 मार्च होम साइंस,
27 मार्च साइकोलॉजी, 29 मार्च सोसियोलॉजी, 31 मार्च इनवॉयरमेंटल साइंस.

सीआईएससी (कक्षा 10) की परीक्षा की डेटशीट : 27 फरवरी इंग्लिश 1, एक मार्च इंग्लिश 2, चार मार्च आर्ट 1, छह मार्च हिस्ट्री, सिविक्स, 10 मार्च मैथ्स, 11 मार्च आर्ट 2, 13 मार्च भूगोल, 14 मार्च इनवॉयरमेंटल साइंस, 15 मार्च फिजिक्स, 18 मार्च आर्ट 3, 20 मार्च केमेस्ट्री, 21 मार्च इकोनॉमिक्स, 25 मार्च आर्ट 4, 27 मार्च हिंदी, 29 मार्च बायोलॉजी.

यह भी पढ़ें : Droupadi Murmu in Lucknow: बीबीएयू दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति ने मेधावियों को दिये मेडल

Last Updated : Feb 13, 2023, 6:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details