लखनऊ:पर्वतीय महापरिषद की ओर से आयोजित 10 दिवसीय उत्तरायणी कौथिग का दूसरे दिन आज यानि 15 जनवरी को सेना दिवस के नाम रहा. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के न्याय एवं कानून मंत्री बृजेश पाठक रहे. उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर दूसरी सांस्कृतिक संध्या का उद्घाटन किया. सेना दिवस के अवसर पर पर्वतीय महापरिषद ने कई भूतपूर्व सैनिकों को सम्मानित किया, जिसमें कई वीर शहीदों के परिवार को प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया.
छोटे बच्चों की हुई प्रतियोगिताएं
प्रतियोगिताओं में विभिन आयु वर्ग में 102 बच्चों ने एकल डांस में भाग लिया, जिसमें 3 से 8 वर्ष आयु वर्ग में प्रथम स्थान कनिष्का आर्या, द्वितीय स्थान पकार्क कार्की व तृतीय स्थान पर सांगवी रहीं. सांत्वना पुरस्कार भाव्या साह को दिया गया. वहीं 9 से 13 आयु वर्ग में प्रथम आद्या बिष्ट, द्वितीय ईशा किमोटी व तृतीय ओजस्वी एवं सांत्वना इषिता अरोड़ा को दिया गया. वहीं 13 से अधिक आयु वर्ग में प्रथम यषि शर्मा, द्वितीय नेहा मौर्या व तृतीय मोनिका मेहरा व सांत्वना धर्मेन्द्र आर्या व अनुश्री चैधरी को दिया गया. प्रतियोगिता के निर्णायकों में आकांक्षा आनंद व मेनका श्रीवास्तव थीं. संचालन आकाशवाणी के उद्वघोषक रहे केसी पंत ने किया.