उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ छावनी में मनाया गया भूतपूर्व सैनिक दिवस, दर्जनों सैनिकों ने की शिरकत

लखनऊ छावनी में मध्य कमान की तरफ से भूतपूर्व सैनिक दिवस मनाया गया. मध्य कमान के सेनाध्यक्ष ले.जनरल आइएस घुमन ने युद्ध स्मारक 'स्मृतिका' शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी.

ETV BHARAT
लखनऊ छावनी में मनाया गया भूतपूर्व सैनिक दिवस.

By

Published : Jan 15, 2020, 2:34 PM IST

लखनऊ:छावनी में मंगलवार को मध्य कमान की तरफ से ‘भूतपूर्व सैनिक दिवस’ मनाया गया. इस अवसर पर तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए. ‘भूतपूर्व सैनिक दिवस’ की शुरुआत लखनऊ छावनी स्थित मध्य कमान के युद्ध स्मारक ‘स्मृतिका’ पर आयोजित श्रद्धांजलि समारोह के साथ हुई.


इस अवसर मध्य कमान के सेनाध्यक्ष ले. जनरल आइएस घुमन ने स्टेशन के सेवारत सैन्यकर्मियों की ओर से मध्य कमान के युद्ध स्मारक ‘स्मृतिका’ पर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान ले. जनरल मानवेन्द्र सिंह, सेवानिवृत्त ले. जनरल एएम वर्मा, सेवानिवृत्त ले. जनरल एलवी पाण्डेय, सेवानिवृत्त वाईस एडमिरल सुजान सिंह, सेवानिवृत्त एयर वाईस मार्शल आरके दीक्षित ने भी स्मृतिका पर माल्यार्पण कर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी.

भूतपूर्व सैनिक दिवस पर स्टेशन के लगभग 800 भूतपूर्व और सेवारत सैनिक मौजूद थे. इस दौरान सेनाध्यक्ष ले. जनरल आइएस घुमन ने छावनी स्थित सूर्या प्रेक्षागृह में भूतपूर्व सैनिकों को संबोधित किया.

इसे भी पढ़ें- 16 जनवरी से शुरू होंगी लखनऊ विश्वविद्यालय में बीकॉम की कक्षाएं

अपने संबोधन में ले. जनरल आइएस घुमन ने सभी भूतपूर्व सैनिकों द्वारा भारतीय सेना के लिए किये गये योगदान के लिए आभार व्यक्त किया. भारतीय सेना के प्रथम फील्ड मार्शल एवं आर्डर ऑफ द ब्रिटिश एम्पायर केएम करियप्पा की याद में ‘सशस्त्र बल भूतपूर्व सैनिक दिवस’ मनाया गया.
- गार्गी मलिक सिन्हा, जनसंपर्क अधिकारी, मध्य कमान

ABOUT THE AUTHOR

...view details