उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Lucknow News : प्रेमिका की शादी तुड़वाने के लिए पूर्व प्रेमी ने इंजीनियर के खिलाफ रची हनी ट्रैप की साजिश - हनी ट्रैप का एक मामला

राजधानी के गोमतीनगर थाना क्षेत्र में हनी ट्रैप का एक मामला सामने (Lucknow News) आया है. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 28, 2023, 1:13 PM IST

Updated : Mar 28, 2023, 2:23 PM IST

लखनऊ : राजधानी में अपनी पूर्व प्रेमिका की शादी तुड़वाने के लिए एक युवक ने उसके मंगेतर को पहले हनी ट्रैप में फंसवाया और फिर उसकी अश्लील तस्वीरों को पूर्व प्रेमिका के घरवालों को भेज दिया. शादी टूटने पर हनी ट्रैप में फंसे पीड़ित ने गोमती नगर विस्तार थाने में एफआईआर दर्ज कराई है.

गोमती नगर विस्तार इंस्पेक्टर विनय कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि 'गोमती नगर निवासी पीड़ित नोएडा की एक आईटी कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है. उसने थाने में शिकायती पत्र दिया था, जिसके मुताबिक हालही में पीड़ित की गोरखपुर की युवती से तय हुई थी, लेकिन यह रिश्ता युवती के पूर्व प्रेमी से देखा नहीं गया और उसने पीड़ित को अपनी एक महिला मित्र के जरिए हनी ट्रैप में फंसाकर उसकी शादी तुड़वा दी.'


पीड़ित सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने बताया कि 'मार्च में ही सगाई हुई थी. युवती के पूर्व प्रेमी आरोपी ने अपनी एक महिला मित्र की मदद से पीड़ित को इंस्टाग्राम में नकली आईडी के नाम से मैसेज करवाया था, जिसके बाद उसे उस महिला ने हनी ट्रैप के माध्यम से फंसा लिया. इस दौरान उनकी कुछ चैट भी हुई थी. पूर्व प्रेमी ने महिला के साथ इंस्टाग्राम में हुई प्राइवेट चैट और न्यूड फोटो को मेरी मंगेतर और उसके घरवालों को भेज दिया, यही नहीं आरोपी ने मेरी मंगेतर के साथ ली गई कुछ पुरानी तश्वीरों को मेरे घरवालों को भेज दिया. जिस कारण मेरी शादी टूट गई है.'


पीड़ित ने बताया कि 'शादी टूटने के बाद से वह मानसिक रूप से परेशान हो गया है. इसके चलते उसने गोमती नगर विस्तार थाने में आरोपी और इंस्टाग्राम में हनी ट्रैप करने वाली युवती के खिलाफ शिकायती पत्र दिया था. गोमती नगर विस्तार के इंस्पेक्टर विनय कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि 'पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, जांच कर कार्रवाई की जाएगी.'

यह भी पढ़ें : 29 पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को डीजीपी प्रशंसा चिह्न देकर करेंगे सम्मानित, सूची जारी

Last Updated : Mar 28, 2023, 2:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details