उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी के निजी B.Ed कॉलेजों में EWS की सीटें खाली, काउंसलिंग प्रक्रिया पर उठ रहे सवाल - यूपी बीएड

यूपी के बीएड (B.Ed) कॉलेजों में दाखिले के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया चल रही है. काउंसलिंग प्रक्रिया पर निजी कॉलेजों ने सवाल उठाए हैं. उत्तर प्रदेश प्राइवेट कॉलेजेज एसोसिएशन की ओर से इसकी लिखित शिकायत की गई है.

यूपी के निजी B.Ed कॉलेजों में EWS की सीटें खाली
यूपी के निजी B.Ed कॉलेजों में EWS की सीटें खाली

By

Published : Nov 11, 2021, 5:33 PM IST

लखनऊ :यूपी के बीएड (B.Ed) कॉलेजों में दाखिले के लिए चल रही काउंसलिंग पर सवाल उठ रहे हैं. आरोप है, कि काउंसलिंग प्रक्रिया में गड़बड़ी के चलते निजी कॉलेजों की EWS(Economically Weaker Section) सीटों पर छात्रों का आवंटन नहीं किया गया. उत्तर प्रदेश प्राइवेट कॉलेजेज एसोसिएशन की ओर से इसकी लिखित शिकायत की है.

एसोसिएशन के अध्यक्ष सशक्त सिंह की ओर से गुरुवार को B.Ed 2021-22 की समन्वयक प्रो. अमिता वाजपेई को पत्र भेजा गया है. बता दें, कि यूपी में बीएड (B.Ed) कॉलेजों में दाखिले के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया चल रही है. वर्तमान चरण में निजी कॉलेजों की खाली सीटों पर सीधे दाखिले लिए जा रहे हैं.

प्राइवेट कॉलेजेज एसोसिएशन का पत्र

उत्तर प्रदेश प्राइवेट कॉलेजेज एसोसिएशन के अध्यक्ष सशक्त सिंह का कहना है कि शासन की मंशा के अनुरूप अन्य सभी पाठ्यक्रमों में EWS की सीटों का विकल्प अभ्यर्थियों के लिए नियमानुसार ऑनलाइन रहता है. बीएड प्रवेश परीक्षा-2021 की गाइडलाइन्स के बिन्दु 3.5.3 में भी स्व वित्तपोषित महाविद्यालयों में EWS आरक्षण का उल्लेख है.

सेल्फ फाइनेंस महाविद्यालयों को प्रवेश परीक्षा निर्देशिका के अनुसार 10 प्रतिशत EWS सीटों का आवंटन भी किया गया है. इसके बावजूद काउंसलिंग से एक भी अभ्यार्थी EWS श्रेणी का एलाट नहीं हुआ है. अभ्यर्थियों ने भी सूचित किया है कि EWS श्रेणी की काउंसलिंग में सेल्फ फाइनेंस विद्यालय विकल्प में नहीं आ रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

इसमें EWS के अभ्यर्थी इस वर्ष बीएड पाठ्यक्रम से वंचित हो जाएंगे. इसके अलावा शासन की मंशा के विपरीत गरीब-सवर्ण के छात्र भी अपने वैधानिक अधिकार से वंचित हो रहे हैं. एसोसिएशन की तरफ से मांग उठाई गई है कि सीधे प्रवेश प्रक्रिया के लिए EWS श्रेणी के अभ्यर्थियों के प्रवेश हेतु समस्त EWS विद्यार्थियों का डाटा UP B.Ed की वेबसाइड के माध्यम से समस्त महाविद्यालयों में उपलब्ध करवा दिया जाए.

इन विद्यार्थियों को सीधे प्रवेश के लिए 7 दिन का अतिरिक्त समय दिया जाए. B.Ed 2021-22 की प्रवेश समन्वयक प्रोफेसर अमिता बाजपेई का कहना है कि केवल अल्पसंख्यक संस्थानों में EWS की सीटें नही हैं. निजी कॉलेज प्रवेश दे रहे हैं. उन्होंने बताया कि निजी कॉलेजों की खाली सीटों पर दाखिले के लिए 12 नवंबर तक काउंसलिंग होनी थी. लेकिन छात्रों के हित को देखते हुए इसकी अवधि 2 दिन और बढ़ा दी गई है. निजी कॉलेजों में 14 नवंबर तक अब सीधे दाखिले लिए जा सकेंगे.

इसे पढ़ें- मुजफ्फरनगर में बोले अखिलेश- उत्तराखंड से पलायन करके आए बाबा ने यूपी को बर्बाद कर दिया

ABOUT THE AUTHOR

...view details