लखनऊ: हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में सीबीआई ने बताया कि हाथरस मामले में उसने स्थानीय पुलिस की भूमिका के संबंध में जांच कर सभी संकलित साक्ष्य मुख्यालय को भेज दिए हैं. सीबीआई ने यह जानकारी न्यायालय के उस सवाल के जवाब में दी, जिसमें पूछा गया था कि क्या इस मामले में स्थानीय पुलिस की भूमिका इत्यादि पहलुओं पर अब भी विवेचना जारी है. जबकि सीबीआई के जवाब के बाद न्यायालय ने मामले की अगली सुनवाई 29 मार्च को तिथि नियत की है.
यह आदेश न्यायमूर्ति राजन रॉय और न्यायमूर्ति जसप्रीत सिंह की खंडपीठ ने हाथरस मामले में स्वतः संज्ञान लेकर ‘गरिमापूर्ण ढंग से अंतिम संस्कार’ शीर्षक से दर्ज जनहित याचिका पर पारित किया है. सीबीआई के अधिवक्ता अनुराग कुमार सिंह ने न्यायालय को बताया कि अन्य पहलुओं पर हुई जांच के संबंध में 10-15 दिनों में निर्णय ले लिया जाएगा. न्यायालय ने सीबीआई के अधिवक्ता को यह भी सुनिश्चित करने को कहा है कि उक्त रिपोर्ट उचित समय पर सील्ड कवर में न्यायालय में दाखिल की जाए.