लखनऊ : काकोरी ट्रेन एक्शन ने भारतीय जनमानस को जगाया था. उन्हें मालूम था कि इस एक्शन से त्वरित बदलाव होगा, लेकिन इसे भारतीय बुद्धिजीवियों का समर्थन मिला. जिनमें काफी नामी वकीलों का साथ मिला था. यह बातें इतिहासकार रवि भट्ट ने सोमवार को उत्तर प्रदेश क्रांतिकारी परिषद और अमुक आर्टिस्ट ग्रुप के काकोरी ट्रेन एक्शन शहीद समारोह में बोल रहे थे. दो दिन के 35वें साइकिल यात्रा समारोह का आरंभ राजभवन के सामने पीडब्ल्यूडी के संघ भवन में हुआ.
इतिहासकार रवि भट्ट ने कहा कि पीढ़ी-दर -पीढ़ी जाति व्यवस्था के चलते समाज पिछड़ता चला गया है. इसे खत्म करके ही सामाजिक समानता आएगी. तभी शहीदों के सपनों का भारत बनेगा. काकोरी ट्रेन एक्शन से क्रांतिकारियों ने पूरे समाज में चेतना फैलाई थी. सत्र के वक्ता वरिष्ठ पत्रकार राकेश राय ने कहा कि शहीदों के सपने तभी पूरे होंगे. जब असमानता और सांप्रदायिकता को अपने जीवन व समाज से दूर कर दिया जाए. सृजनकर्मी आदियोग ने कहा कि शहीदों का सपना आज तक पूरा नहीं हुआ है. आज भी युवा बेरोजगार हैं, उन्हें रोजगार के लिए भटकना पड़ रहा है. हमें इन मामलों पर गंभीरता से सोचना होगा. समारोह के आयोजक अनिल मिश्र गुरुजी ने अतिथियों का सम्मान किया. इतिहासकार रवि भट्ट ने शामिल चित्रकारों, रंगकर्मियों, रचनाकर्मियों, काकोरी यात्रा से जुड़े लोगों को सम्मानित किया. समारोह में काकोरी ट्रेन एक्शन के क्रांतिकारी रामकृष्ण खत्री के पुत्र उदय खत्री के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई.
शहीदों की स्मृति में पेंटिंग, पेश किया नाटक :शहीदों को समर्पित नुक्कड़ नाटकों का मंचन हुआ. अमुक आर्टिस्ट ग्रुप के कलाकार अनामिका, शोभित, अरविंद सिंह, अर्चना जैन, कंवलजीत, आशुतोष व ज्योति, रीता ने नाटक ‘भीड़तंत्र की जय हो’ का, आकार फाउंडेशन के कलाकार राज मल्होत्रा, विवेक रावत, काजल, सपना, साक्षी, नितिका, दीपक व अनुज कुमार ने प्रभावी मंचन किया. चित्रकार संजीव गुप्ता, धीरेंद्र व अमन ने शहीदों को समर्पित पेंटिंग बनाकर श्रद्धांजलि अर्पित की. आयोजक अनिल मिश्र गुरुजी ने बताया कि 19 दिसंबर मंगलवार को नेताजी सुभाष चौक (निकट परिवर्तन चौक) से काकोरी शहीद स्मारक बाजनगर के लिए 35वीं साइकिल यात्रा निकलेगी. यात्रा को मुख्य अतिथि इतिहासकार प्रोफेसर नदीम हसनैन हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. यात्रा की शुरुआत सुबह 8:45 बजे होगी. यात्रा के दौरान विभिन्न स्थलों पर नुक्कड़ नाटक और जनगीतों की प्रस्तुतियां होंगी. यात्रा का समापन काकोरी शहीद स्मारक में शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर होगा.
लखनऊ की लेखिका इन्द्रजीत कौर को राष्ट्रीय व्यंग्य सम्मान
भोपाल में आयोजित व्यंग्य लेखक समिति (वलेस) के वार्षिक आयोजन तथा विश्वरंग के व्यंग्य समागम में इंद्रजीत कौर (लखनऊ) को वर्ष 2023 के लिए राष्ट्रीय ज्ञान चतुर्वेदी व्यंग्य सम्मान से सम्मानित किया गया. देश के विभिन्न राज्यों से आए व्यंग्यकारों की उपस्थिति में इंद्रजीत कौर के साथ मलय जैन (भोपाल) को भी समानित किया गया. दोनों व्यंग्यकारों को सम्मान चिन्ह, प्रशस्ति पत्र और दस हजार रूपये की नगद राशि प्रदान किये गए.