लखनऊःकोरोना वायरस से बचाव के लिए उत्तर प्रदेश सरकार हर संभव कदम उठा रही है. सरकार के इस कदम को सफल बनाने के लिए जन सहभागिता भी बेहद आवश्यक है. उत्तर प्रदेश के लोगों ने इसमें सरकार का सहयोग भी किया है, जिसकी वजह से उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के मरीज कम होते जा रहे हैं. हालांकि देश की राजधानी दिल्ली में जिस तरह कोरोना से मरीजों की संख्या बढ़ रही है. उससे ऐसा लगता है कि करोना वायरस की सेकेंड वेव दिल्ली में शुरू हो चुकी है. कोरोना वायरस के संकट से उत्तर प्रदेश को बचाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने ठोस कदम उठाए हैं। इसी कड़ी में दिल्ली से आने वाले हर व्यक्तियों की सैंपलिंग जांच की जाएगी.
दिल्ली में बढ़ रहे केस
मुख्य सचिव आरके तिवारी ने बताया मुख्यमंत्री के निर्देशन में पूरे प्रदेश में बराबर कोरोना की लड़ाई को भारी सफलता से लड़ा गया है. इसमें जन-जन का सहयोग भी मिला है. दिल्ली शहर में जैसे कोरोना के केस बढ़े हैं. इससे ऐसा जरूर लगता है कि देश की राजधानी में कोरोना कि सेकेंड वेब आ चुकी है. वहीं यूपी के दिल्ली से सटे जिलों में भी मरीजों की संख्या बढ़ी है, जिसके चलते दिल्ली से आ रहे लोगों की सैंपलिंग जांच की जा रही है.