उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मम्मी-पापा का हर वोट बच्चे को Annual Exam में दिलवाएगा Extra marks - लखनऊ कैंट लखनऊ

राजधानी लखनऊ के निजी स्कूलों ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए एक अनूठी पहल की है. मम्मी-पापा का हर वोट न केवल बच्चे के भविष्य को सुरक्षित करेगा, बल्कि स्कूल में उसे एक्स्ट्रा मार्क्स भी दिलाएगा.

Up assembly elections  मम्मी-पापा का हर वोट  बच्चे को Annual Exam में दिलवाएगा Extra marks  Every vote of parents  Annual Exam Extra marks  lucknow latest news  etv bharat up news  राजधानी लखनऊ के निजी स्कूल  मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए  मतदाता जागरूकता पत्र  एक अनूठी पहल  अनऐडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन  लखनऊ की नौ विधानसभा  डीएम अभिषेक प्रकाश  अबकी बार 80 पार का नारा  विधानसभा चुनाव में मतदान  लखनऊ कैंट लखनऊ  बख्शी का तालाब
Up assembly elections मम्मी-पापा का हर वोट बच्चे को Annual Exam में दिलवाएगा Extra marks Every vote of parents Annual Exam Extra marks lucknow latest news etv bharat up news राजधानी लखनऊ के निजी स्कूल मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाता जागरूकता पत्र एक अनूठी पहल अनऐडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन लखनऊ की नौ विधानसभा डीएम अभिषेक प्रकाश अबकी बार 80 पार का नारा विधानसभा चुनाव में मतदान लखनऊ कैंट लखनऊ बख्शी का तालाब

By

Published : Jan 31, 2022, 11:23 AM IST

Updated : Jan 31, 2022, 5:28 PM IST

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के निजी स्कूलों ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए एक अनूठी पहल की है. मम्मी-पापा का हर वोट न केवल बच्चे के भविष्य को सुरक्षित करेगा, बल्कि स्कूल में उसे एक्स्ट्रा मार्क्स भी दिलाएगा. निजी स्कूलों की तरफ से फैसला लिया गया है कि जो अभिभावक मतदान करेंगे और अगले दिन स्कूल में आकर अपनी स्याही दिखाएंगे, उनके बच्चों को परीक्षा में 10 अंक अतिरिक्त दिए जाएंगे. इसके लिए स्टूडेंट से मतदाता जागरूकता पत्र भी भरवाए जाएंगे.

अनऐडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की तरफ से जिला प्रशासन के साथ मिलकर इसकी शुरुआत की जा रही है. इस संबंध में जिला प्रशासन और एसोसिएशन की संयुक्त बैठक का भी आयोजन किया गया. एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने बताया कि इसके माध्यम से लखनऊ समेत प्रदेश के दूसरे शहरों में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है. लखनऊ की नौ विधानसभा क्षेत्रों में चौथे चरण के तहत 23 फरवरी को मतदान होना है.

इसे भी पढ़ें - फरीदपुर विधानसभा की अलग पहचान, जिस पार्टी का विधायक उसी की प्रदेश में सरकार

अभी नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. डीएम अभिषेक प्रकाश की तरफ से 'अबकी बार 80 पार' का नारा दिया गया है. इसे पूरा करने के लिए अब स्कूलों को भी इस महा अभियान से जोड़ा जा रहा है. बता दें कि लखनऊ में करीब 1040 निजी स्कूल हैं. अगर संगठन और जिला प्रशासन इन सभी स्कूलों में इस योजना को प्रभावी ढंग से लागू कराने में सफल होता है तो बड़ा फायदा मिल सकता है. लखनऊ में 2017 के चुनाव में भी शहर के निजी स्कूलों की तरफ से इस तरह का प्रयास किया गया था.

66.82 % रहा था मतदान

लखनऊ में 2017 के विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत 66.82 रहा था. हालत यह है कि मतदान करने में शहरी इलाके के लोग ग्रामीण से ज्यादा पीछे हैं. मलिहाबाद, बख्शी का तालाब और मोहनलालगंज जैसे ग्रामीण सीटों पर मतदान प्रतिशत जहां 65% से अधिक रहा था, वहीं लखनऊ कैंट लखनऊ, मध्य लखनऊ पूर्वी जैसे सीटों पर यह 55% से भी कम रहा है. इस बार लखनऊ की सभी नौ विधानसभा सीटों में कुल मतदाता करीब 38,04,114 है. इसमें, पुरुष मतदाता 20,26,589 और महिला मतदाता 17,77,7319 (46.72 प्रतिशत) है. इनके अलावा, थर्ड जेण्डर की संख्या करीब 206 है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jan 31, 2022, 5:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details