लखनऊ:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकभवन के दरवाजे जनता के लिए खोल दिए हैं. अब हर रविवार को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक लोग पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा को देख सकेंगे. सीएम योगी ने इसकी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दे दिए हैं. आगामी रविवार यानी 12 जनवरी से ही यह व्यवस्था लागू कर दी जाएगी.
लखनऊ: हर रविवार होगा अटल दर्शन, जनता के लिए खुलेगा लोकभवन - अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा
अब हर रविवार को आमजन लोकभवन में लगी अटल जी की प्रतिमा देख सकेंगे. सीएम योगी के निर्देशानुसार 12 जनवरी से लोकभवन के दरवाजे जनता के लिए खोल दिए जाएंगे.
एम योगी ने दिए निर्देश
मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता अपने प्रिय नेता की प्रतिमा का अवलोकन कर उन्हें श्रद्धांजलि दे सकें. इसे ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है. यह सुविधा आगामी रविवार यानी 12 जनवरी 2020 से प्रभावी हो जाएगी. मुख्यमंत्री ने सचिवालय प्रशासन विभाग और पुलिस को इस संबंध में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.
पीएम मोदी ने किया था अनावरण
25 दिसंबर 2019 को अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी प्रतिमा का अनावरण किया था. अटल जी की प्रतिमा की ऊंचाई 25 फीट है और इसे राजस्थान के विशेष कारीगर ने बनाया है. अटल जी की जयंती के अवसर पर यहां भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल समेत पूरी सरकार के लोग शामिल हुए थे.