लखनऊ : परिवहन विभाग ने यह सोच कर यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर जुर्माने में कई गुना बढ़ोतरी की थी कि इससे कम से कम लोगों में सुधार आएगा. जब जेब ढीली होगी तो लोग यातायात नियमों का पालन करेंगे, लेकिन नवाबी शहर के नवाब जुर्माना बढ़ने के बावजूद अपनी नवाबी में कोई कमी नहीं लेकर आए हैं. इसलिए नियमों का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे हैं. पहले जहां दिन भर में 150 से 200 चालान होते थे, वहीं अब हर रोज कम से कम 300 वाहन चालक यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं और जुर्माना भर रहे हैं.
सैकड़ों वाहन चालक उड़ा रहे नियमों का मखौल
वर्तमान में बिना हेल्मेट दो पहिया वाहन चलाने पर 500 रुपये और सीट बेल्ट न पहनने पर 500 रुपये जुर्माना है. पहले यह धनराशि मात्र 100 रुपये हुआ करती थी. बढ़ा हुआ जुर्माना भी वाहन चालकों को यातायात नियम ब्रेक करने में कारगर साबित नहीं हो रहा है. विभागीय अधिकारियों के अनुसार जब राजधानी में लगे स्मार्ट कैमरों से चालान शुरू होगा. तब इनकी संख्या में और भी इजाफा होगा. अभी तो आरटीओ का चेकिंग दल और पुलिस ही चालान काट रही है.
राजधानी की सड़कों पर रोजाना 300 से अधिक लोग यातायात नियमों का मखौल उड़ा रहे हैं. ऐसे वाहन चालकों के कारण दुर्घटनाओं की संख्या भी बढ़ रही है. राजधानी के तमाम चौरहों पर पुलिस के जवान और आरटीओ के चेकिंग दस्ते तैनात हैं, फिर भी वाहन चालक बेखौफ होकर यातायात नियमों को रौंद रहे हैं. विभागीय अधिकारियों के अनुसार अब ऐसे लोगों की सूची तैयार की जाएगी. जिनका ड्राइविंग के लिए कई बार चालान हो चुका है. ऐसे लोगों का विवरण तैयार कर ड्राईविंग लाइसेंस निरस्त किया जाएगा.