उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊः केवल ग्रीन जोन में होगा बोर्ड परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन - board copy evaluation in green zone

लखनऊ में माध्यमिक शिक्षा परिषद की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के जारी आदेश में संशोधन किया गया है. उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन केवल उन्हीं जिलों में होगा, जो ग्रीन जोन में शामिल हैं.

lucknow news
प्रमुख सचिव आराधना शुक्ला

By

Published : May 4, 2020, 9:36 PM IST

लखनऊःमाध्यमिक शिक्षा परिषद की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन को लेकर सरकार ने चार दिन पहले जारी अपने आदेश में संशोधन किया है. अब उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन केवल उन्हीं जिलों में कराया जाएगा जो, कोरोना वायरस महामारी के कारण ग्रीन जोन में शामिल हैं. रेड और ऑरेंज जोन के जिलों में उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन नहीं किया जाएगा.

माध्यमिक शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव आराधना शुक्ला ने कहा है कि 30 अप्रैल को जारी माध्यमिक शिक्षा परिषद कि वर्ष 2020 परीक्षा उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन संबंध में जारी शासनादेश में संशोधन किया जा रहा है. उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 5 मई से 25 मई तक सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखे हुए किया जाना है.

कोविड-19 वैश्विक महामारी के संदर्भ में केंद्र सरकार ने 2 सप्ताह का लॉकडाउन और बढ़ाया है. केंद्र सरकार ने प्रदेश के विभिन्न जिलों को रेड, ग्रीन और ऑरेंज जोन में चिन्हित करते हुए, इन जोन में गतिविधियों के संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए हैं. इनमें तमाम गतिविधियां प्रतिबंधित की गई हैं.

प्रदेश सरकार ने तय किया है कि मूल्यांकन का कार्य केवल प्रदेश के उन्हीं जिलों में कराया जाएगा जो ग्रीन जोन में शामिल हैं. इन जिलों में बाराबंकी, लखीमपुर खीरी, हाथरस, महाराजगंज, शाहजहांपुर, अंबेडकर नगर, बलिया, चंदौली, चित्रकूट, देवरिया, फर्रुखाबाद, फतेहपुर, हमीरपुर, कानपुर देहात, कुशीनगर, ललितपुर, महोबा, सिद्धार्थ नगर, सोनभद्र, अमेठी शामिल हैं. ऑरेंज और रेड जोन के जिलों में फिलहाल मूल्यांकन कार्य स्थगित रहेगा. इसके बारे में अलग से दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details