लखनऊ :यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की ऑन्सर शीट का मूल्यांकन शनिवार से शुरू हो गया. पहले दिन सुबह 10:00 बजे से सभी मूल्यांकन केंद्रों पर पहले डीएचई की मीटिंग हुई, जिसमें उन्हें ट्रेनिंग दी गई. मीटिंग के दौरान मानकों को गंभीरता से लागू करने का निर्देश दिया गया.
यूपी बोर्ड की 3.19 करोड़ ऑन्सर शीट का मूल्यांकन शुरू, 1.44 लाख परीक्षकों की लगी ड्यूटी
यूपी बोर्ड एग्जाम के ऑन्सर शीट का मूल्यांकन शनिवार को शुरू हो गया. हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच के लिए प्रदेश भर में 258 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं. कुल 3.19 करोड़ ऑन्सर शीट के मूल्यांकन के लिए करीब 1.44 लाख परीक्षकों को नियुक्त किया गया है.
यूपी सरकार ने नकलविहीन परीक्षा संपन्न कराने के बाद बिना किसी बाधा के बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का भी लक्ष्य रखा है. इसके लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से पुख्ता तैयारी की गई है. यूपी बोर्ड के उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन पहले दिन सभी उप प्रधान परीक्षक (डीएचई) को 20-20 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करना था. मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी करने के बाद डीएचई को कॉपियों का सैंपल परीक्षकों के साथ साझा करना था. राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के सभी जिलों में बने मूल्यांकन केंद्रों पर पहले दिन उप प्रधान परीक्षकों ने इसी प्रक्रिया को पूरा किया. उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन रविवार को सभी केंद्रों पर सुचारू रूप से शुरू हो जाएगा. यूपी बोर्ड ने अगले 10 दिनों में मूल्यांकन पूरा कराने का लक्ष्य रखा है.