उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मंदिर बनाने के लिए भाजपा हमेशा से तैयार: शिवप्रताप शुक्ल - राम मंदिर

भाजपा के राज्यसभा सांसद और पूर्व वित्त राज्य मंत्री शिवप्रताप शुक्ल ने ईटीवी से खास बातचीत में बताया कि अयोध्या राम मंदिर के संबंध में कोर्ट में प्रतिदिन कार्यवाही का जो फैसला दिया है वह स्वागत योग्य है. उन्होंने विधि-विरुद्ध क्रियाकलाप निवारण संशोधन विधेयक (UAPA) बिल पर भी बात की.

भाजपा के राज्यसभा सांसद शिवप्रताप शुक्ल से ईटीवी की बातचीत

By

Published : Aug 5, 2019, 8:42 AM IST

दिल्ली/लखनऊ :रविवार को ईटीवी से खास बातचीत करते हुए भाजपा राज्यसभा सांसद और पूर्व वित्त राज्य मंत्री शिवप्रताप शुक्ला ने बताया की राम मंदिर की तैयारी पूरी है और कोर्ट ने आपसी सामंजस्य से बात कर मसला सुलझाने की जो बात कही थी उसकी भी रिपोर्ट सीलबंद लिफाफे में दी गयी है और कोर्ट ने 6 अगस्त से डे टू डे कारवाई का जो निर्णय लिया है वो एक उम्मीद जगाती है कि इस दिशा में अब जल्द ही फैसला होगा.

भाजपा के राज्यसभा सांसद शिवप्रताप शुक्ल से ईटीवी की बातचीत.

राज्यसभा सांसद शिवप्रताप शुक्ला से ईटीवी की खास बातचीत -

  • शिवप्रताप शुक्ला ने बताया की राम मंदिर की तैयारी पूरी है.
  • बस कोर्ट के फैसले का इंतजार है.
  • कोर्ट की डे टू डे कार्यवाही से जल्द ही निर्णय आने की उम्मीद है.
  • UAPA बिल आतंकवादी गतिविधियों से हमारे देश को बचाएगा.
  • कांग्रेस इस पर भी राजनीति कर रही थी.

UAPA बिल समाज के लिए एक अच्छी व्यवस्था तैयार करेगा और आतंकवादी गतिविधियों से हमारे देश को बचाएगा. राज्यसभा में उन्होंने कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल के अमित शाह से पूछे गए गोडसे से संबंधित सवाल पर कहा कि भाजपा हमेशा से गाँधी जी को नमन करती है
- शिवप्रताप शुक्ला, राज्यसभा सांसद

ABOUT THE AUTHOR

...view details