उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

योगी को पूरा देश महाराज मानता है: अशोक कटारिया

सोमवार को राजधानी में पॉलीटेक्निक चौराहे पर प्रदेश के परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने मॉडल बस स्टॉप का उद्घाटन किया. इस मौके पर ईटीवी भारत ने परिवहन मंत्री से खास बातचीत की.

परिवहन मंत्री अशोक कटारिया

By

Published : Oct 22, 2019, 12:43 PM IST

लखनऊ :परिवहन मंत्री ने सोमवार को पॉलीटेक्निक चौराहे पर मॉडल बस स्टॉप का उद्घाटन किया. प्रदेश के परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने ईटीवी भारत से बातचीत में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर प्रहार किया है. परिवहन मंत्री ने उपचुनाव की सभी सीटों को जीतने का दावा किया.

परिवहन मंत्री अशोक कटारिया से खास बातचीत.

परिवहन मंत्री ने की ईटीवी भारत से खास बातचीत
ईटीवी भारत के संवाददाता से बात करते हुए परिवहन मंत्री ने कहा कि मॉडल बस स्टॉप जनता को चौराहों के जाम से मुक्ति दिलाएंगे. यह मॉडल बस स्टॉप जन सुविधाओं से युक्त होगा और ऐसे 100 मॉडल बस स्टॉप उत्तर प्रदेश में निर्माण करने की परिवहन विभाग की योजना है. इसमें आने वाले समय में शौचालय भी बनाएंगे और जन सुविधा का यह एक साधन बनेगा. कैसरबाग बस स्टेशन पर मदर फीडिंग सेंटर बनने के बाद अन्य जगहों पर मदर फीडिंग सेंटर बनाने के सवाल पर परिवहन मंत्री ने कहा कि आने वाले दिनों में मदर फीडिंग सेंटर कई बस स्टेशनों पर बनाए जाएंगे.

इसे भी पढ़ें -सुप्रीम कोर्ट के फैसले से अयोध्या वासियों में कोई मतभेद नहीं होगा: लल्लू सिंह

योगी को पूरा देश मानता है महाराज
अखिलेश यादव द्वारा योगी को योगी न मानने के सवाल पर परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने कहा कि उनके मानने या नहीं मानने से क्या फर्क फर्क पड़ता है. निश्चित रूप से योगी जी को सारा प्रदेश महाराज मानता है, सारा हिंदुस्तान मानता है. कश्मीर से कन्याकुमारी तक लोग मानते हैं.

हर सीट पर जीतेंगे उपचुनाव
उपचुनाव में 11 सीटों पर कम मतदान होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हम उत्तर प्रदेश के उपचुनाव के आरंभ में हमीरपुर सीट को जीत लिए हैं. हमने पहला चुनाव जीता और बाकी चुनाव हम ही जीतेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details