उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदलते मौसम में नियमित रूप से नहाना और ताजी सब्जियों का सेवन जरूरी: डॉ रितु करोली

बदलते मौसम में कई ऐसी बीमारियां शरीर में दस्तक देती हैं जो इन्फेक्शन का रूप ले लेती है या फिर किसी अन्य तरह से परेशान करती हैं. इसी को लेकर ईटीवी भारत ने डॉक्टर्स से बातचीत की. उन्होंने कहा कि शरीर के कुछ सेंसिटिव पार्ट होते हैं जिन पर नमी के मौसम में इन्फेक्शन होने का खतरा अधिक होता है.

प्रोफेसर डॉ प्रेम शंकर सिंह

By

Published : Aug 9, 2019, 1:08 PM IST

लखनऊ: बदलते मौसम में कई ऐसी बीमारियां शरीर में दस्तक देती हैं, जो इन्फेक्शन का रूप ले लेती है. इन्हीं सब बातों को लेकर ईटीवी भारत ने डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के डॉक्टर्स से बातचीत की. डॉक्टर्स नेकहा कि इस मौसम में अपना ज्यादा से ज्यादा ख्याल रखना जरूरी है. इसके अलावा शरीर के कुछ हिस्सों पर खास ध्यान देने की जरूरत होती है.


जानिए प्रोफेसर डॉ प्रेम शंकर सिंह ने क्या कहा
डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के सीएमएस प्रोफेसर डॉ प्रेम शंकर सिंह कहते हैं कि बदलते मौसम में नमी की अधिकता हो जाती है. इसकी वजह से कई ऐसी बीमारियां होती हैं, जो एलर्जी और इन्फेक्शन के रूप में हमारे शरीर में दस्तक देती हैं. एलर्जी किसी भी तरह की हो सकती है. शरीर में खुजली हो सकती है, चकत्ते पड़ सकते हैं, छोटे या महीन दाने हो सकते हैं. इसके अलावा नमी के मौसम में अस्थमा या दमा के मरीजों के लिए परेशानियां बढ़ सकती हैं. इसके अलावा फेफड़ों में इन्फेक्शन हो सकता है.

पढे, वृक्षारोपण महाकुंभ: बोले योगी, प्रकृति के लिए वरदान होंगे 22 करोड़ पौधे

जानिए मेडिसिन विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ रितु करोली ने क्या सुझाव दिए
डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान की मेडिसिन विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ रितु करोली ने बताया कि शरीर के कुछ सेंसिटिव पार्ट होते हैं जिन पर नमी के मौसम में इन्फेक्शन होने का खतरा अधिक होता है. वह कहती है कि इस मौसम में आंख, नाक, कान, गला कुछ ऐसे भाग हैं जो सबसे ज्यादा हवा के टच में रहते हैं और ऐसे में उनमें एलर्जी इनफेक्शन होने का खतरा अधिक हो जाता है. इसके अलावा नमी की वजह से जब पसीना आता है तो वह सूखता नहीं है.

वह कहती हैं कि इस मौसम में बैक्टीरियल, फंगल और वायरल इनफेक्शंस होने का खतरा अधिक होता है. इसलिए नियमित रूप से नहाना और खुद को सुखी रखना बेहद जरूरी होता है. इसके अलावा मौसमी फलों और ताजी सब्जियों का सेवन करना आपको कई तरह की बीमारियों से बचा कर रखेगा. इस मौसम में फूड एलर्जी होने का खतरा अधिक होता है ऐसे में बाहर का खाना खाना नुकसानदायक साबित हो सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details