उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अध्यक्ष के रूप में जयंत को साल भर में मिली 'चौधरी' की उपाधि, वेंटिलेटर से बाहर आई पार्टी - यूपी विधानसभा चुनाव 2022

राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने अपने दादा चौधरी चरण सिंह और पिता चौधरी अजीत सिंह की विरासत को संभाल कर रखा. अपनी सूझ-बूझ से उन्होंने यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में सपा से समझौता करके 30 सीटों में से आठ पर कब्जा जमाया. वहीं, किसानों को भी उन्होंने अपने से अलग नहीं होने दिया. 25 मई को जयंत चौधरी का राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष के रूप में एक साल का कार्यकाल पूरा हो गया. जानिए इस एक साल में उन्होंने तमाम चुनौतियों का सामना करते हुए पार्टी को कैसे मजबूत किया.

जयंत चौधरी
जयंत चौधरी

By

Published : May 26, 2022, 9:23 AM IST

लखनऊ: कोरोना से संक्रमित हो जाने के कारण जिंदगी और मौत से जंग लड़ते हुए राष्ट्रीय लोक दल के मुखिया चौधरी अजीत सिंह की मृत्यु हो गई. पिता के निधन ने बेटे जयंत चौधरी को तोड़कर रख दिया था. पिता का साया सिर से छिन गया और सामने तमाम जिम्मेदारियां थीं. सबसे बड़ी जिम्मेदारी थी कि किस तरह पिता की विरासत को संभाल कर रखा जाए. कैसे पार्टी को आगे बढ़ाया जाए और संगठन को मजबूत किया जाए. सिर पर यूपी विधानसभा चुनाव 2022 और उसे पहली बार पिता की उपस्थिति के बिना ही लड़ना.

जयंत चौधरी के सामने चुनौतियां तो तमाम थीं, लेकिन उन्होंने हिम्मत बिल्कुल भी नहीं हारी. पार्टी के नेताओं ने उन पर विश्वास जताया और पिछले साल 25 मई को जयंत चौधरी को राष्ट्रीय लोक दल का अध्यक्ष चुन लिया. अध्यक्ष के रूप में आज उनका एक साल का कार्यकाल पूरा हुआ है. इस एक साल के दौरान उनके निर्णयों में कितनी परिपक्वता दिखी? चुनाव में सपा से गठबंधन और भाजपा से किनारा कर लेने की रणनीति कितनी काम आई? पिता और पुत्र की कार्यशैली में किस तरह का अंतर दिखता है? इस पर ईटीवी भारत ने रिपोर्ट तैयार की.

जयंत चौधरी के आरएसडी अध्यक्ष के रूप में एक साल पूरा होने पर विशेष रिपोर्ट

राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में जयंत ने छाप छोड़ी है. अपने दादा और पिता की ही तरह किसानों पर अपना प्रभाव छोड़ने में भी जयंत कामयाब हुए हैं. अध्यक्ष पद का कार्यकाल संभालने के बाद किसानों के बीच उनकी आवाज बनने उनके बीच पहुंचे. कई महापंचायतों में उन्होंने हिस्सा लिया. राष्ट्रीय लोकदल जिसकी पहचान ही किसानों से होती है, जो भी किसान पार्टी से छिटक रहे थे उन्हें फिर से किसान आंदोलन और महापंचायत के जरिए जयंत ने रालोद के साथ जोड़ने का काम किया. किसानों पर जयंत के असर का ही नतीजा था कि महापंचायत के दौरान ही उन्हें पगड़ी पहनाई गई और 'चौधरी' की उपाधि दी गई. यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से ठीक पहले जयंत चौधरी 'चौधरी जयंत सिंह' हो गए. अपने दादा और पिता की तरह अब अपने नाम में जयंत चौधरी लगाने लगे और वे अब चौधरी जयंत सिंह कहलाने लगे.

किसानों पर चला जयंत का जादू

तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान सड़कों पर उतरकर केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रहे थे. अध्यक्ष के रूप में चौधरी जयंत सिंह के लिए यह सुनहरा मौका था कि वे किसानों की आवाज बनें और वेंटिलेटर पर पहुंच चुकी राष्ट्रीय लोकदल को आंदोलन से ऑक्सीजन मिल सके, जिससे फिर से पार्टी जिंदा हो जाए. जयंत ने किसानों के बीच जाकर केंद्र सरकार को घेरा, उनकी आवाज बने, उनके कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़े. किसानों को जयंत चौधरी में दादा चौधरी चरण सिंह और पिता चौधरी अजीत सिंह की झलक नजर आई. उन्होंने फैसला लिया कि उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में इस बार किसान एकजुट होकर रालोद के साथ खड़े होंगे. किसानों पर जयंत का जादू चल गया और पार्टी फिर से उठ खड़ी हुई.

अखिलेश के साथ बनाई जोड़ी

अध्यक्ष के रूप में चौधरी जयंत सिंह की उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अग्निपरीक्षा थी. जयंत पहले ही कह चुके थे कि उत्तर प्रदेश का विधानसभा चुनाव समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के साथ मिलकर लड़ेंगे. लेकिन, विभिन्न विपक्षी दलों के नेता आखिर तक यही कहते रहे कि जब तक जयंत अखिलेश से गठबंधन नहीं कर लेते, तब तक उन पर विश्वास नहीं किया जा सकता है. कभी भी पलट सकते हैं और समाजवादी पार्टी के बजाय किसी अन्य दल से भी जहां उनका फायदा हो, गठबंधन कर सकते हैं. लेकिन, जयंत के फैसले में परिपक्वता नजर आई. उन्होंने 'जो कहा सो किया' वाली कहावत को चरितार्थ कर दिया. अखिलेश के साथ विधानसभा चुनाव में गठबंधन किया. उनके साथ कदमताल करते हुए विधानसभा चुनाव लड़ा. अखिलेश और जयंत एक ही रथ पर सवार होकर जनता के बीच गए और अपना जादू छोड़ने में सफल भी हुए.

33 सीटों पर लड़ा चुनाव, आठ पर हासिल की जीत

समाजवादी पार्टी से गठबंधन में राष्ट्रीय लोक दल के मुखिया चौधरी जयंत सिंह को 33 सीटें मिलीं. इन सीटों पर उन्होंने अपनी पार्टी के प्रत्याशी उतारे. आठ सीटों पर राष्ट्रीय लोक दल के प्रत्याशी चुनाव जीतने में सफल होकर विधानसभा पहुंचे. जिस पार्टी के पास एक भी विधायक नहीं बचा था उसके वर्तमान में आठ विधायक हो गए हैं. एक बार फिर रसातल में जा रही राष्ट्रीय लोक दल को जयंत चौधरी ने संजीवनी दिलाने का काम किया. अखिलेश के साथ गठबंधन का उनका फैसला कुल मिलाकर सही साबित हुआ. राजनीति के जानकार कहते हैं कि उनका यह फैसला उनकी परिपक्वता को दर्शाता है.

शुरू की संगठन को जोड़ने की कवायद

लगातार पार्टी की हार से संगठन बिखर रहा था. अध्यक्ष के रूप में चौधरी जयंत सिंह के सामने बड़ी चुनौती थी कि किस तरह संगठन को बिखरने से बचाते हुए और मजबूत किया जाए. इसके लिए उन्होंने अपनी पार्टी के बुजुर्ग नेताओं की सलाह ली. उनके साथ बैठक की. सभी से घुलमिल कर चौधरी जयंत सिंह ने संगठन की मजबूती पर पूरा जोर दिया. उसका असर यह हुआ कि सभी ने पूरी ताकत के साथ चुनाव में जयंत का साथ दिया और पार्टी को सफलता मिली.

पार्टी के राष्ट्रीय सचिव की राय

राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय सचिव अनिल दुबे का कहना है कि चौधरी जयंत सिंह राष्ट्रीय लोकदल को मजबूत करने में लगे हुए हैं. किसानों के आंदोलन में साथ दे रहे हैं. उन्हें संगठित करने में जुटे हैं. इस देश के किसानों के लिए जो दर्द स्व. चौधरी चरण सिंह में था, स्वर्गीय चौधरी अजीत सिंह में था, उन लोगों ने जो विरासत छोड़ी है उस विरासत को मजबूती से बढ़ाने का काम जयंत चौधरी कर रहे हैं. जब किसानों के ऊपर संकट आया, किसानों के लिए जो काले कानून लाए गए तो जयंत चौधरी ने पूरे उत्तर प्रदेश में किसान पंचायत करके किसानों के पक्ष में आंदोलन करके किसानों को ताकत देने का काम किया. किसानों को मजबूत करने का काम किया. इसके दबाव में सरकार को झुकना पड़ा. किसानों के काले कानून वापस लेने पड़े. हम आज भी किसानों के लिए तत्पर हैं. किसानों के लिए लड़ने का काम कर रहे हैं. जो स्व. चौधरी अजीत सिंह के छोड़े हुए काम है उनको जयंत चौधरी के नेतृत्व में पूरा करने का काम किया जा रहा है.

पार्टी के वरिष्ठ नेता ने भी की तारीफ

पार्टी के पूर्व प्रदेश महासचिव रजनीकांत मिश्रा कहते हैं कि चौधरी जयंत सिंह बहुत सुलझे हुए इंसान हैं. यह तो पक्का है कि चौधरी चरण सिंह के पौत्र हैं चौधरी अजीत सिंह के पुत्र हैं जो उनकी राजनीतिक विरासत है, जो उनका अनुभव है, वह तो कहीं न कहीं काउंट करता है. अभी यह पहला विधानसभा चुनाव हुआ जो चाैधरी जयंत सिंह के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में हुआ. पहली बार चौधरी अजित सिंह का साया उनके ऊपर नहीं था. इस क्राइसिस में जहां बसपा को एक सीट मिली, कांग्रेस को दो सीटें मिलीं वहीं, चौधरी जयंत सिंह ने अपने दम पर आठ प्रत्याशियों को जिताया. किसान आंदोलन देखा होगा, रैलियां देखी होंगी. चौधरी साहब के रहते भी चौधरी जयंत सिंह की भूमिका किसान आंदोलन में रही. जो परिपक्वता जयंत में है यह बेमिसाल है.

यह भी पढ़ें:"तुम अपने पिताजी के पैसे से काम करा रहे हो"अखिलेश यादव केशव मौर्य भिड़े, देखें वीडियो

रजनीकांत मिश्रा ने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि जयंत के नेतृत्व में राष्ट्रीय लोकदल काफी आगे जाएगा. वह किसी जल्दबाजी में नहीं रहते हैं. आज जहां कुर्सी की मार हो रही है, जहां पर मिनिस्ट्री में जाने की मार हो रही है, जयंत इस सबसे दूर हैं हमारे लिए भाजपा क्या-क्या बोल रही थी, यह सभी ने सुना होगा. लेकिन, जयंत ने पहले ही कह दिया था कि वे फैसले से नहीं पलटेंगे. यही बात है कि उनको कुर्सी का कोई लोभ नहीं है. वह विधानसभा चुनाव लड़ सकते थे, अपनी पत्नी को लड़ा सकते थे. लेकिन नहीं, उन्होंने सारे लोगों को जिन को टिकट दे सकते थे उनको दिए. गठबंधन था इसलिए सीमा थी. उन्होंने अपने आप को दूर करके अपने लोगों को लड़ाया. यह उनकी परिपक्वता को दर्शाता है. चौधरी जयंत सिंह के नेतृत्व में पार्टी काफी मजबूत होगी. उन्होंने कहा कि वे नहीं मानते कि जयंत चौधरी जैसा मजबूत कार्यकर्ता किसी भी पार्टी में है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details