लखनऊः लंबे वक्त के बाद मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों के लिए भारत सरकार ने 6 माह का केंद्रांश जारी किया है. इससे यूपी के 25 हजार मदरसा मॉडर्न टीचर्स ने राहत की सांस ली है. पिछले दिनों इस मामले को ईटीवी भारत ने जोर शोर से उठाया था. इसके लिए एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ईटीवी भारत को धन्यवाद दिया.
मदरसा आधुनिकीकरण अध्यक्ष. 50 लाख 89 हजार हुआ जारी
इस्लामिक मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एजाज अहमद हैं. उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नंद गोपाल गुप्ता 'नंदी' के पत्र पर भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने कार्रवाई की है। इसके तहत मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों के लिए संचालित एसपीईएमएम योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश को 50 लाख 89 हजार से अधिक रुपये रिलीज किए है. यह वर्ष 2016-17 के प्रथम किस्त का 40% भाग है. याद रहे कि पिछले साल 2016-17 की प्रथम किस्त का 60% भाग रिलीज हुआ था.
यह भी पढ़ेंः- मदरसा शिक्षकों को 4 साल से नहीं मिला वेतन का केंद्रांश, सरकार से लगाई गुहार
बकाया मानदेय मिलने की भी जागी उम्मीद
केंद्र सरकार द्वारा जारी मानदेय से परास्नातक शिक्षकों और स्नातक शिक्षकों को लगभग दो माह दस दिन का मानदेय मिलने की उम्मीद है. 2016- 17 की प्रथम किस्त देने में भारत सरकार ने 3 साल का समय लगा दिया, जबकि अभी 2016-17 की दूसरी किस्त बाकी है. धीमी गति से मानदेय रिलीज करने से मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों का मानदेय और अधिक लंबित होता जा रहा है. जारी किया गया मानदेय अभी भी काफी कम समय का है और तकरीबन 4 साल का केन्द्रांश बाकी है.
यह भी पढ़ेंः-लखनऊ में मदरसा शिक्षक एकता के बैनर तले अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी
ईटीवी भारत को मदरसा एसोसिएशन ने दिया धन्यवाद
इस्लामिक मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एजाज अहमद ने ईटीवी भारत का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि Etv bharat टीम ने मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों की समस्याओं को उठाया था. इसके लिए वे etv bharat को 50,000 मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों की ओर से हार्दिक धन्यवाद देते हैं. उन्होंने कहा कि मानदेय देने के लिए वे प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, शिक्षा मंत्री और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री उत्तर प्रदेश नंदकुमार नंदी को धन्यवाद देते हैं.