उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन में हो रही है परेशानी तो ETV भारत बनेगा आपकी आवाज

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में 21 दिन का लॉकडाउन घोषित किया है. ऐसे में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं लॉकडाउन में यदि आपको किसी प्रकार की कोई परेशानी हो रही है तो ETV भारत आपकी आवाज बनेगा. बस आप नीचे दिए गए नंबरों पर कॉल करें और अपनी समस्याओं के बारे में बताएं.

डिजाइन फोटो.
डिजाइन फोटो.

By

Published : Mar 30, 2020, 9:20 PM IST

Updated : Mar 31, 2020, 8:29 AM IST

लखनऊ: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में 21 दिन का लॉकडाउन घोषित किया है. देश के लोग इसका समर्थन भी कर रहे हैं, लेकिन बहुत से लोगों को ऐसे वक्त में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस दौरान केंद्र सरकार हो या राज्य सरकारें जनता की तमाम समस्याओं के निदान के लिए कदम उठा रही हैं. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने शासन से लेकर स्थानीय प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों के नंबर जारी किए हैं. जिन लोगों को समस्या हो रही है, वे सीधे उनसे संपर्क कर सकते हैं.

लोग मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1076 पर भी फोन कर अपनी समस्याओं के निदान के लिए गुहार लगा सकते हैं, लेकिन इन सबके बावजूद अगर आपको कोई समस्या आ रही है, तो आप ईटीवी भारत समूह के प्रतिनिधियों से बात कर सकते हैं. ईटीवी भारत आपकी आवाज बनेगा और इसे सरकार के साथ ही जिम्मेदार अफसरों तक पहुंचाएगा ताकि आपकी समस्याओं का समाधान हो सके.

आपकी सहायता के लिए समूह के प्रतिनिधियों के मोबाइल नंबर नीचे दिए गए हैं:

प्रतिनिधि मोबाइल नंबर
लखनऊ परवेज अहमद

7993929031,

9415909999

अखिलेश तिवारी

9653003408,

9121293027

दिलीप शुक्ला 9450663213 अनुराग मिश्रा 8318122246 धीरज त्रिपाठी 9453099555 अखिलेश्वर पांडेय 9336864096 प्रशांत मिश्रा 9026392526 रामांशी 9598003584 शुभम पांडेय 7054605976 अर्सलान समदी 8840927169 धीरज कुमार 9140225293 वाराणसी गोपाल मिश्र 9121292531 आगरा श्यामवीर सिंह 8387893357 मेरठ अजय चौहान 9675899794 मुजफ्फरनगर नीरज त्यागी 7037144444 इलाहाबाद सुमित यादव 7000668169 कानपुर रजनीश दीक्षित 9451259107 गोरखपुर मुकेश पांडेय 9121292529 मुरादाबाद भुवन चंद्र 8279471379 बरेली रामकृष्ण शुक्ल 7844887033


ये भी पढ़ें-लखनऊ: स्वास्थ्यकर्मियों को लक्जरी होटलों में क्वॉरंटाइन करेगी योगी सरकार

Last Updated : Mar 31, 2020, 8:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details