लखनऊ : मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक पर केंद्र सरकार में राज्य मंत्री कौशल किशोर ने फोन न उठाने के आरोप लगाए थे. इस पर मध्यांचल के एमडी भवानी सिंह खंगारौत ने "ईटीवी भारत" पर अपनी सफाई दी है. उनका कहना है कि सिर्फ एक दिन ऐसा हुआ था जब केंद्रीय राज्यमंत्री मुझे फोन कर रहे थे मैं फोन नहीं उठा पाया, लेकिन उसके बाद से लगातार कॉल बैक कर रहा हूं अब वे फोन नहीं उठा रहे हैं. ऐसा कभी हुआ ही नहीं कि जब मंत्री कौशल किशोर ने मेरे नंबर पर फोन किया हो और मैंने फोन न उठाया हो. जब उठा नहीं पाता तो जरूर कॉल बैक करता हूं. सप्ताह में दो से तीन बार हमेशा उनसे बात होती रहती है. मंत्री का कहना है कि वे फोन उठाते ही नहीं है. अब फोन करने से कोई फायदा नहीं.
हाल ही में केंद्र की मोदी सरकार में (राज्यमंत्री) व लखनऊ के मोहनलालगंज से सांसद कौशल किशोर ने मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक भवानी सिंह खंगारौत पर यह आरोप लगाए थे कि वे मेरा फोन नहीं उठाते हैं. कई बार उनको फोन करने की कोशिश की, लेकिन फोन नहीं उठता. उन्होंने यह भी आरोप लगाया जब जनप्रतिनिधियों का फोन उठाने का समय मध्यांचल के एमडी के पास नहीं है तो फिर भला आम जनता का फोन कहां उठाते होंगे? उनकी समस्याएं कैसे दूर होती होंगी? केंद्रीय राज्य मंत्री ने यह भी कह दिया था कि अब इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से करेंगे.