उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुशांत मामले में ये दावा कर गए अभिनेता मनोज जोशी, आप भी पढ़ें

यूपी की राजधानी लखनऊ में मंगलवार को बॉलीवुड फिल्म 'देहाती डिस्को' की शूटिंग चल रही थी. यहां तमाम बॉलीवुड कलाकार मौजूद रहे. मशहूर अभिनेता मनोज जोशी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि चाहे बॉलीवुड पर कोई कितने भी इल्जाम लगा दे, लेकिन हम अपनी संस्कृति और देश के लिए काम करते रहेंगे.

बॉलीवुड अभिनेता मनोज जोशी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
बॉलीवुड अभिनेता मनोज जोशी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

By

Published : Nov 10, 2020, 5:55 PM IST

लखनऊ: राजधानी के पिपरसंड के सिंह माता मंदिर में मंगलवार को बॉलीवुड मूवी 'देहाती डिस्को' का क्लाइमैक्स सीन शूट होना था. वहां बॉलीवुड के तमाम बड़े-बड़े एक्टर पहुंचे थे. ईटीवी भारत से बात करते हुए मशहूर एक्टर मनोज जोशी ने फिल्म के बारे में बताया और साथ ही बॉलीवुड पर नशे को लेकर लगे इल्जाम पर भी बात की. मशहूर एक्टर मनोज जोशी ने बताया कि यह एक सांस्कृतिक पिक्चर है, जिसकी शूटिंग लखनऊ में की गई है. इस कहानी को लिखने के लिए उन्होंने मशहूर डांस डायरेक्टर गणेश आचार्य को धन्यवाद भी दिया.

बॉलीवुड अभिनेता मनोज जोशी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

जब तक जान है तब तक जुड़े रहेंगे भारतीय संस्कृति से
मनोज जोशी ने बताया कि भारतीय संस्कृति को ज्यादा से ज्यादा बॉलीवुड के माध्यम से दिखाना और आगे बढ़ाना ही हमारा कर्तव्य है. हम अपनी मातृभूमि की संस्कृति से अंतिम सांस तक जुड़े रहेंगे.

बॉलीवुड पर लगे इल्जाम पर बोले मनोज जोशी
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड पर कई सवाल खड़े हुए. इस पर ईटीवी भारत ने मनोज जोशी से बात की, तो उनका कहना है कि एक तबका बॉलीवुड पर इल्जाम लगा रहा है. लेकिन हम अपना काम कर रहे हैं और भारतीय संस्कृति को हम ऐसे ही आगे बढ़ाते रहेंगे.

राजधानी लखनऊ में हुई मूवी की शूटिंग के दौरान ईटीवी भारत से बॉलीवुड एक्टर मनोज जोशी ने कई अलग-अलग मुद्दों पर बात की. उनका कहना है कि एक तरफ बॉलीवुड पर इल्जाम लग रहे हैं, लेकिन हम बॉलीवुड एक्टर्स अपना काम करते रहेंगे. भले ही एक तबका ऐसा हो जो गलती करता हो, लेकिन पूरी इंडस्ट्री पर इल्जाम लगाना गलत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details