लखनऊ: यूपी पुलिस की आंखों में धूल झोंकता हुआ मध्य प्रदेश जा पहुंचा खूंखार अपराधी विकास दुबे मध्य प्रदेश के उज्जैन से गिरफ्तार किया गया है. विकास दुबे पर उत्तर प्रदेश के 8 पुलिसकर्मियों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर उनकी हत्या का आरोप है. साथ ही इस पर यूपी पुलिस द्वारा 5 लाख का इनाम भी घोषित किया गया है. माना जा रहा है कि जिस गाड़ी से विकास दुबे मध्य प्रदेश पहुंचा था, वह गाड़ी लखनऊ निवासी मनोज यादव की है, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया गया है. मनोज यादव की पत्नी अंजू यादव की मानें तो उनके पति मनोज यादव 2 जुलाई को मध्यप्रदेश के लिए किसी काम से निकले थे, तब से वह वहीं हैं. अंजू यादव ने बताया कि उनके पति गुरुवार को मंदिर में दर्शन करके वापस आ रहे थे. पत्नी का कहना है कि उनके पति निर्दोष हैं, जिनका विकास दुबे से कोई संबंध नहीं है, बल्कि उन्हें सिर्फ फंसाया जा रहा है.
लखनऊ की चार पहिया वाहन से पहुंचा था MP
यूपी के 8 पुलिसवालों की हत्या करने वाले विकास दुबे को उज्जैन के महाकाल मंदिर के पास से गिरफ्तार किया गया है. साथ ही पुलिस को लखनऊ के नंबर पर रजिस्टर्ड मर्सडीज गाड़ी भी संदिग्ध अवस्था में मिली है. UP-32 KS 1104 नम्बर की गाड़ी वकील मनोज यादव के नाम है. फिलहाल गाड़ी और मनोज यादव को मध्य प्रदेश पुलिस की कस्टडी में रखा गया है. ऐसा माना जा रहा है कि लखनऊ की इसी गाड़ी से विकास दुबे मध्य प्रदेश पहुंचा था.