उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

करामत हुसैन गर्ल्स पीजी कॉलेज में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन

राजधानी लखनऊ के करामत हुसैन मुस्लिम गर्ल्स पीजी कॉलेज में भारतीय स्वतंत्रता-संघर्ष विषय पर निबंध प्रतियोगिता एवं व्याख्यान का आयोजन किया गया, जिसमें आफरीन, अनामिका सिंह और अनुष्का ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया. ये सभी छात्राएं बीए प्रथम वर्ष की थीं.

करामत हुसैन गर्ल्स पीजी कॉलेज में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन
करामत हुसैन गर्ल्स पीजी कॉलेज में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन

By

Published : Mar 13, 2021, 4:59 AM IST

लखनऊ: शुक्रवार को राजधानी के करामत हुसैन मुस्लिम गर्ल्स पीजी कॉलेज में भारतीय स्वतंत्रता-संघर्ष विषय पर निबंध प्रतियोगिता एवं व्याख्यान का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय की छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया, जिसमें आफरीन, अनामिका सिंह और अनुष्का ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया. ये सभी छात्राएं बीए प्रथम वर्ष की थीं.

इसे भी पढ़ें:- LU: PG प्रवेश प्रक्रिया के लिए 20 मार्च से शुरू हो सकता है आवेदन

इसके साथ ही व्याख्यान की कड़ी में आज महाविद्यालय में धर्म और राष्ट्र विषय पर मुख्य अतिथि एवं वक्ता डॉ. जहांआरा (एसोसिएट प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष, शिक्षाशास्त्र विभाग, करामत हुसैन मुस्लिम गर्ल्स पीजी कॉलेज) ने अपने ज्ञानवर्धक विचारों द्वारा छात्राओं के साथ-साथ प्राध्यापिकाओं को भी लाभान्वित किया.

मुख्य अतिथि डॉ. जहांआरा द्वारा एक धर्म-एक राष्ट्र की संकल्पना को अपनाने की बात भी कही गई. सम्पूर्ण कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय की प्राचार्या सीमा आकिल साहिबा के मुख्य निर्देशन में एन.एस.एस से संबंधित अधिकारी डॉ. शाहीन फातिमा खनन, डॉ. सायमा रफत एवं डॉ. आयशा वारसी की महती भूमिका में सम्पन्न हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details