उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चारबाग रेलवे स्टेशन पर एस्केलेटर तैयार, ग्रीन सिग्नल का इंतजार - escalator not statrted at charbagh railway station

राजधानी लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को विभिन्न प्लेटफॉर्म पर पहुंचने के लिए एस्केलेटर बनाया गया. डेढ़ महीने बीत जाने के बाद भी इसे अब तक यात्रियों के लिए नहीं खोला गया है.

चारबाग रेलवे स्टेशन पर एस्केलेटर.
चारबाग रेलवे स्टेशन पर एस्केलेटर.

By

Published : Dec 7, 2020, 8:48 PM IST

लखनऊ:चारबाग रेलवे स्टेशन के अंदर जाकर यात्रियों को विभिन्न प्लेटफॉर्म पर जाने के बजाय स्टेशन के बाहर से ही एस्केलेटर के जरिए सुविधा देने का रेलवे ने प्लान बनाया था. तय योजना के मुताबिक काम भी हुआ. एस्केलेटर भी बनाया गया, लेकिन डेढ़ महीने बीत जाने के बाद भी अब तक इसे यात्रियों के लिए खोला नहीं गया है. इससे यात्रियों को कोई सुविधा मिल ही नहीं पा रही है. इसमें कहीं न कहीं रेलवे की लापरवाही सामने आ रही है. रेलवे की हीलाहवाली से ही यात्रियों को जो सुविधा डेढ़ महीना पहले से ही मिलनी शुरू हो जानी थी, वह अब तक नहीं मिल पा रही है.

जीएम के आश्वासन के बाद भी नहीं हुई शुरुआत
उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के चारबाग रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर एक नया फुटओवर ब्रिज तैयार किया गया है. एफओबी स्टेशन पर बने कोर्ट के पास प्लेटफार्म नंबर एक से शुरू होकर प्लेटफार्म नंबर 7 तक यात्री इसी फुटओवर ब्रिज से पहुंच सकते हैं.

यात्रियों के फुटओवर ब्रिज तक जाने के लिए रेलवे प्रशासन की तरफ से एस्केलेटर और लिफ्ट की भी व्यवस्था की गई है. पहले तो एस्केलेटर और लिफ्ट को तैयार करने में ही कई माह का समय लगा दिया और अब जब एस्केलेटर बनकर तैयार हो गया है, फिर भी यात्रियों के लिए इसे प्रारंभ नहीं किया गया. हाल ही में उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने अपने चारबाग रेलवे स्टेशन के दौरे पर इसे जल्द शुरू करने के निर्देश दिए थे. यह बात समझ से परे है कि एस्केलेटर और लिफ्ट तैयार हो जाने के बाद भी यात्रियों के लिए इसे शुरू क्यों नहीं किया जा रहा है.

रेलवे प्रशासन ने जल्द शुरू करने की दी दलील
उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन का एस्केलेटर और लिफ्ट तैयार होने के बावजूद शुरू न करने के सवाल पर यह कहना है कि एस्केलेटर का ट्रायल किया जा चुका है. लिफ्ट में कुछ खामियां थी जिन्हें दूर किया जा रहा है. बहुत जल्द यात्रियों की सुविधा के लिए एस्केलेटर और लिफ्ट ओपन कर दिए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details